इस राज्य में पुलिसकर्मियों को मिला न्यू ईयर का सबसे बड़ा गिफ्ट, 1 जनवरी से सप्ताह में मिलेगी एक छुटटी

डीजीपी ने उत्तराखंड जिन पहाड़ी जिलों में  निर्देश जारी किए हैं उनमें पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत में नौकरी कर रहे सिपाहियों को अब सप्ताह में एक दिन अवकाश मिलेगा। 

देहरादून. दिन में 12 से 15  घंटे और सप्ताह में सातों दिन पुलिसकर्मी नौकरी करते हैं, लेकिन उन्हें कहीं कोई छुट्टी नहीं मिलती है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस के जवानों के लिए नए साल का सबसे बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि एक जनवरी से पहाड़ी जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलेगा।

इन जिलों के पुलिसकर्मियों को मिलेगा फायदा
डीजीपी ने उत्तराखंड जिन पहाड़ी जिलों में  निर्देश जारी किए हैं उनमें पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत में नौकरी कर रहे सिपाहियों को अब सप्ताह में एक दिन अवकाश मिलेगा। यानि वह वीक में एक दिन आराम कर सकेंगे।

Latest Videos

इसलिए लिया है सप्ताह में एक दिन का फैसला
आईपीएस अशोक कुमार ने कहा कि यह फैसला उन्होंने पुलिसकर्मियों के मनोबल एवं कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए लिया है। जिससे उनके काम में और सुधार आएगा। एक दिन अवकाश से उनकी निराशा दूर होगी और वह सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ काम करेंगे।

दूसरे चरण में मैदानी इलाकों में होगा फैसला
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि पहले चरण में पहाड़ी जिलों में यह व्यवस्था शुरू की जा रही है। उसके बाद इसे दूसरे चरण में मैदानी जिलों में भी लागू करने पर विचार चल रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui