हरीश रावत की सभा में मंच पर छुरा लेकर पहुंचा युवक, जय श्रीराम के नारे नहीं लगाने पर दी मारने की धमकी

ऊधम सिंह नगर में गुरुवार को कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम था। इसमें एक युवक चाकू लेकर मंच पर जा पहुंचा और उसने जय श्री राम के नारे नहीं लगाने पर कांग्रेसियों को चाकू मारने की धमकी दी। गनीमत रही कि इस घटनाक्रम से चंद मिनट पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चुनाव अभियान प्रभारी हरीश रावत मंच से नीचे उतर गए थे। 

देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में चौंकाने वाली घटना हुई है। यहां कांग्रेस की सभा में कथित तौर पर एक युवक चाकू लेकर मंच पर चढ़ गया और जय श्री राम के नारे नहीं लगाने पर कांग्रेसियों को मारने की धमकी देने लगा। गनीमत रही कि इस घटनाक्रम से चंद मिनट पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चुनाव अभियान प्रभारी हरीश रावत मंच से नीचे उतर गए थे। मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और देर शाम गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को हरीश रावत उधम सिंह नगर के काशीपुर में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उसके बाद रावत मंच से उतरने लगे। इसी बीच एक युवक अचानक मंच पर चढ़ गया और उसने चाकू लहराते हुए माइक थाम लिया और मैदान में मौजूद लोगों से जय श्रीराम के नारे लगाने को कहने लगा। नारे नहीं लगाने पर वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मौके पर मौजूद लोगों को मारने की धमकी देने लगा। इस घटना से सभास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मंच पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को पकड़ा और उसके हाथ से चाकू छीन लिया। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर पाते, वह हाथ छुड़ाकर भाग निकला। 

Latest Videos

कांग्रेस बोली- माहौल खराब किया जा रहा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज जोशी ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चाकू लेकर युवक मंच तक पहुंचा, लेकिन वहां पूर्व सीएम की सुरक्षा में लगी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। चुनाव से पहले माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि आरोपी युवक पहले से कार्यक्रम में मौजूद था। उसने पूर्व सीएम हरीश रावत के पहुंचने पर उन्हें माला भी पहनाई थी। काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि युवा कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रभात साहनी की तहरीर पर आरोपी ग्राम प्रतापपुर निवासी विनोद कुमार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रतूड़ी ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से कमजोर है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नारे लगा रहा था
काशीपुर एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि हरीश रावत के सभास्थल के कुछ वीडियो मिले हैं। घटना से कुछ समय पहले आरोपी युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झंडा पकड़कर नारेबाजी करता दिखाई दे रहा है। उसे ट्रेस किया जा रहा है। 

राहुल गांधी को PM बनाने करना होगा ये काम, हरीश रावत की कांग्रेस को सलाह, बीजेपी के फॉर्मूले से ही मिलेगी सत्ता

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता हरीश रावत को दिया करारा जवाब, बोले- आप जो बोते हैं, वैसा ही काटते हैं...

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar