उत्तराखंड फतह करने का BJP का मेगा प्लान, प्रत्येक बूथ पर होंगी 10 मीटिंग, साधे जाएंगे बूथ अध्यक्ष-पन्ना प्रमुख

भाजपा सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने उत्तराखंड के हर बूथ पर 10 बैठकें आयोजित करने की योजना बनाई है। इन बैठकों में पार्टी की प्रोग्रेस पर चर्चा होगी। पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर 10 बैठक का लक्ष्य रखा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 5:46 AM IST / Updated: Jan 25 2022, 11:17 AM IST

नई दिल्ली। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख अब नजदीक आ गई है। ऐसे में भाजपा ने अपने चुनावी प्लान को फाइनल टच दे दिया है। पार्टी का टारगेट है कि फिर से उत्तराखंड में चुनाव जीता जाए और वो मिथक भी तोड़ा जाए, जो उत्तराखंड की राजनीति में अब तक बना हुआ है। उत्तराखंड में हर पांच साल में सरकार बदलने का ट्रेंड है, बीजेपी इस बार इस ट्रेंड को बदलने के लिए चुनावी अभियान तेज करने जा रही है।

भाजपा सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने उत्तराखंड के हर बूथ पर 10 बैठकें आयोजित करने की योजना बनाई है। इन बैठकों में पार्टी की प्रोग्रेस पर चर्चा होगी। पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर 10 बैठक का लक्ष्य रखा है, ताकि चुनाव की तारीख तक हर बूथ को तैयार किया जा सके और उस बूथ के मतदाताओं के साथ उचित समन्वय किया जा सके।

बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख से समन्वय बनाने के निर्देश
उत्तराखंड में 70 विधानसभा हैं और उनमें 10 हजार से ज्यादा बूथ हैं। राज्य में बीजेपी उम्मीदवारों को बूथ अध्यक्ष और 'पन्ना प्रमुख' के साथ समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा गया है। पन्ना प्रमुख यानी मतदाता सूची के एक पेज का प्रभारी व्यक्ति भाजपा के चुनाव प्रबंधन तंत्र में मतदाताओं के लिए संपर्क का पहला बिंदु है। उम्मीदवारों को राज्य और केंद्र की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने को भी कहा गया है।

प्रत्येक विधानसभा में एक आईटी विशेषज्ञ, ताकि वर्चुअल सभा हो
पार्टी ने अब तक 59 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जबकि 11 नामों की घोषणा की जानी बाकी है। पार्टी ने पहले ही COVID-19 प्रतिबंधों के बीच वर्चुअल रैलियां आयोजित करने की तैयारी कर ली है, जिसके तहत पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आईटी विशेषज्ञ को तैनात करने की योजना बनाई है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि राज्य में फिर से सत्ता में लौटना है, इसलिए चुनावी अभियान में तेजी ला रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा वोटरों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।

उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग
बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस समय उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। पिछले चुनाव में भाजपा ने 57 सीटें जीती थीं और 47 प्रतिशत वोट पाए थे। जबकि कांग्रेस ने 11 सीटें जीती और 33.8 प्रतिशत वोट पाए थे। निर्दलीय 2 विधायक बने थे और इन्हें 10 प्रतिशत वोट मिले थे।

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, रामनगर से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत

Uttarakhand Poll : कांग्रेस का वादा - LPG सिलेंडर नहीं जाएगा 500 के पार , गरीबों को सालाना देंगे 40 हजार

Uttarakhand Election 2022 : Congress का कैंपेन थीम लॉन्च, भूपेश बघेल ने बताया क्या है पार्टी का विजन

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM धामी को चुनौती देंगे भुवन

Share this article
click me!