उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 24 फरवरी को गोवा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे
पणजी: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 24 फरवरी को गोवा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। सरकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नायडू सोमवार सुबह गोवा पहुंचेंगे और पणजी में कला अकादमी में होने वाले गोवा विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
इस समारोह में करीब 11,000 छात्रों को डिग्री दी जाएगी जिनमें से 78 छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी। गोवा के राज्यपाल सत्य पाल मलिक और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के भी इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।
अधिकारी ने बताया कि नायडू राज्य के राजभवन में ठहरेंगे। इसके बाद वह 25 फरवरी को यहां से रवाना हो जाएंगे।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)