टीएमसी के टिकट पर आसनसोल से उपचुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो को बालीगंज से प्रत्याशी बनाया

पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए टीएमसी प्रमुख (TMC chief Mamta banarjee) ने रविवार को प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 
आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के प्रत्याशी होंगे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए टीएमसी प्रमुख (TMC chief Mamta banarjee) ने रविवार को प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के प्रत्याशी होंगे। ममता ने ट्वीट किया- अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे। बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी ने प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया है। 

12 अप्रैल को 5 चार सीटों पर उनचुनाव 
पश्चिम बंगाल में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं। इसमें आसनसोल लोकसभा सीट है, जो बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। पिछले साल बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने भाजपा छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया था। बाबुल सुप्रियो और बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के बीच मनमुटाव के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया था। उन्होंने पहले तो राजनीति से संन्यास लेने की बात कही थी, लेकिन बाद में टीएमसी जॉइन कर ली। गोवा विधानसभा और त्रिपुरा में बाबुल सुप्रियो को पार्टी ने अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। अब माना जा रहा है कि बंगाल में बाबुल सुप्रियो को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। 

Latest Videos


उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की शुरू हुई स्क्रीनिंग, 50 साल पार को किया जाएगा रिटायर

 

शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस छोड़कर आए हैं टीमएसी 
शत्रुघ्न सिन्हा पहले भाजपा में थे। 2019 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ा, लेकिन वहां जीत नहीं सके। कांग्रेस में रहते हुए लगातार मिली हार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने टीएमसी का दामन थाम लिया। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी से टिकट मिलने के बाद वे यहां जलवा कायम कर सकते हैं। 

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में निकाली तिरंगा यात्रा, कहा- पंजाब के बाद अब यूपी की बारी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News