पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने NRC को लेकर दहशत के कारण हुई लोगों की मौत पर जताया शोक

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत में अपने भाषण में देशभर में प्रस्तावित एनआरसी की वजह से "दहशत" के कारण राज्य में हु‍ई लोगों की मौत" पर शोक व्यक्त किया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 12:25 PM IST


कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत में अपने भाषण में देशभर में प्रस्तावित एनआरसी की वजह से "दहशत" के कारण राज्य में हु‍ई लोगों की मौत" पर शोक व्यक्त किया।

धनखड़ के संबोधन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को सीएए एवं एनआरसी विरोधी संदेशों वाली टी-शर्ट और बैज पहने देखा गया।

पिछले दिनों से धनखड़ और तृणमूल के बीच मतभेद

धनखड़ अपने संबोधन के लिए सदन में प्रवेश करते समय सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायकों का अभिवादन करते नजर आए। हालांकि पिछले दिनों धनखड़ और तृणमूल के बीच मतभेद देखने को मिले थे।

राज्यपाल ने "प्रस्तावित एनआरसी के कारण दहशत की वजह से हुई निर्दोष लोगों की मौत" पर शोक व्यक्त किया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!