सामने आया क्रूर पिता का चेहरा: पढ़ाई ना करने पर मासूम बेटी को दी तालिबानी सजा, कांप गई लोगों की रूह

बच्चों की शरारत पर अक्सर उनके मां-बाप बच्चों को ऐसी ही अमानवीय सजा देते हैं जिससे पड़ोसियों के दिल भी कांप जाते हैं। ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला बंगाल से सामने आया है। जहां पढ़ाई ना करने पर एक बाप ने मासूम बच्ची पर निर्मम अत्याचार किए।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2021 12:41 PM IST

पश्चिम बर्दवान (बंगाल). अपने बच्चों से माता-पिता इतना प्यार करते हैं कि अगर उनको टीचर जरा सी भी मार दे तो वह स्कूल से नाम कटा लेते हैं। लेकिन बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले में एक बाप की जो अमानवीय घटना सामने आई है, उसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। जहां उसने अपनी मासूम बच्ची को पढ़ाई ना करने की वजह से दिल दहला देने वाली तालिबानी सजा दे डाली।

बेरहम पिता ने मासूम बच्ची को दी खौपनाक सजा
दरअसल, बर्दवान जिले के पांडेश्वर के खुट्टाडीह इलाके में ईसीएल कर्मी अशोक तिवारी अपने परिवार के साथ रहता है। लेकिन वह इतना  बेरहम दिल और क्रूर बाप निकलेगा यह किसी ने नहीं सोचा था। शनिवार के दिन उसने अपनी स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची को पढ़ने बैठने के लिए कहा था। लेकिन वह इस बात को अनसुना कर गई। इसी बात से पिता को इतना गुस्सा आया कि उसने गरम तवा अपनी मासूम बच्ची के गाल पर दे मारा। बच्ची के गाल से खाल निकल आई और पूरा चेहरे पर सूजन आ गई। 

Latest Videos

गलती का अहसास होने पर रोने लगा
जब इस निर्मम अत्याचार के बारे में पड़ोसियों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। जब आरोपी अशोक को इस बारे में पता चलो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और पुलिस से बचने के लिए सभी लोगों से माफी मांगी। इतना ही नहीं उसने बच्चों के सामने  कान पकड़कर उठक-बैठक की और पड़ोसियों कहा कि वह भविष्य में कभी ऐसी हरकत नहीं करेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के शरीर पर नहीं कोई निशान, आखिर कैसे हुई मौत?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई