फिल्म के 2 टिकट देकर पिता बोला-जी ले अपनी जिंदगी, बेटे ने GF के साथ पार की हदें

सार

गुजरात के अहमदाबाद में एक पिता के उकसावे में बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेप कर दिया। आरोपी के पिता ने खुद बेटे को फिल्म के दो टिकट देकर लड़की के साथ मजे करने को कहा था।

अहमदाबाद. गुजरात में रेप का एक चौंकाने वाला केस सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने पिता के उकसावे में आकर अपनी गर्लफ्रेंड के संग रेप कर दिया। पिता ने खुद बेटे को फिल्म के दो टिकट लाकर दिए थे, ताकि वो गर्लफ्रेंड को लेकर जा सके। बताते हैं कि पिता ने बेटे को उकसाते हुए कहा था कि 'जा बेटे मजे कर!' मामला नवंबर 2018 का है। पुलिस ने आरोपी युवक के साथ उसके पिता पर भी केस दर्ज किया है। आरोपी और पीड़िता दोनों नाबालिग हैं।
 
चांदखेड़ा पुलिस में पीड़ित लड़की के चाचा ने शिकायत दर्ज कराई। FIR में कहा गया कि कुछ महीने पहले देर रात जब चाचा पेशाब करने के लिए उठे, तो देखा कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था।  कुछ देर बाद जब दरवाजा खुला, तो आरोपी वहां से निकलकर भाग निकला। शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपी ने लड़की से शादी का प्रॉमिस किया था। आरोपी पर डरा-धमकाकर पहले भी रेप करने का आरोप है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Terrorist Attack: Ground Zero पर पहुंचे गृह मंत्री Amit Shah, लिया जायजा
'उरी और पुलवामा से...' Pahalgam Terrorist Attack पर क्या बोले Asaduddin Owaisi, Pakistan को सुनाया