
सूरत, गुजरात के सूरत शहर से एक दिल दहला देने वाला हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक निजी लग्जरी चलती बस में अचानक भयानक आग लग गई। जिसमें एक महिला यात्री की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। वह खिड़की से हाथ दिखाते हुए मदद के लिए चीखती रही। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई चाहकर भी उसे बचाने के लिए पास नहीं जा सकता था। महज 2-3 मिनट में ही पूरी बल जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही की जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान सवारी कम थीं, जो लोग थे उन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। लेकिन एक महिला यात्री नहीं निकल सकी।
एक चिंगारी ने पूरी बस को चलाकर कर दिया खाक
दरअसल, यह भयानक हादसा मंगलवार देर रात हुआ है। जब यह बस करीब साढ़े नौ बजे हीराबाग सर्किल में और यात्रियों को लेने के लिए पहुंची थी। अचानक उसके पीछे हिस्से में एक चिंगारी उठी और विस्फोट के बाद बस में आग लग गई। बस के पीछे चल रही दूसरी बस के ड्राइवर ने आग लगने के बारे में बताया तब कहीं जाकर ड्राइवर ने बस रोकी और फटाफट सवारियों को उतरने के लिए कहा।
आग लगते ही एसी के कंप्रेसर में हो गया भयानक विस्फोट
वहीं मामले के बारे में सूरत के मुख्य फायर ब्रिगेड ऑफिसर बसंत पारिक ने बताया कि अभी शुरुआती जांच में यही पता चला है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। अचानक वायरिंग के जलते रहने के कारण गर्मी बढ़ गई होगी और जिससे एसी कंप्रेसर में विस्फोट हो गया। फिर इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते पीछे से आ रही दूसरी बस के ड्राइवर ने जानकारी नहीं दी होती तो मरने वालों की सख्या और बढ़ सकती थी।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.