HIV पॉजिटिव होने की खबर सुनकर सदमे में गई गर्भवती फिर नहीं उठ सकी

हिमाचल के शिमला में एक निजी हॉस्पिटल की गंभीर लापरवाही ने एक गर्भवती की असमय जान ले ली। हॉस्पिटल ने ब्लड टेस्ट करने के बाद महिला को HIV पॉजिटिव बता दिया था, जबकि रिपोर्ट गलत थी। यह सदमा महिला बर्दाश्त नहीं कर सकी। वो कोमा में चली गई और फिर उठ नहीं सकी। इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है।
 

शिमला. एक प्राइवेट हॉस्पिटल की गलत जांच रिपोर्ट ने 22 साल की एक महिला की जान ले ली। हॉस्पिटल ने ब्लड टेस्ट के बाद उसे HIV पॉजिटिव बता दिया था। महिला यह सदमा सहन नहीं कर सकी। वो कोमा में चली गई। तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि 15 दिन के अंदर इस मामले की जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। विधानसभा में यह मामला रोहड़ू के कांग्रेस विधायक मोहनलाल ब्राक्टा ने उठाया था। महिला रोहड़ू के डोडरक्वार की रहने वाली थी।

Latest Videos

खून की कमी थी महिला को
महिला की बच्चादानी की ट्यूब फटने के कारण हालत गंभीर थी। उसे संजीवनी हॉस्पिटल लाया गया था। उसे खून की कमी थी। यहां उसे HIV पॉजिटिव बताया गया। परिजन उसे आईजीएमसी हॉस्पिटल ले गए। वहां रिपोर्ट निगेटिव आई। यहां दो बार टेस्ट कराया गया, दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे पहले महिला रिपोर्ट सुनकर कोमा में चली गई थी। उसे गंभीर हालत में केएनएच हॉस्पिटल ले गए। वहां उसका ऑपरेशन किया गया। हालांकि महिला को बचाया नहीं जा सका। महिला के भाई ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल की गलत रिपोर्ट के कारण उसकी बहन की जान गई। मामले की शिकायत निदेशक स्वास्थ्य और अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य को भेजी गई है।  उधर, संजीवनी हॉस्पिटल के डॉ. चिन्मय ने कहा कि हमने रिपोर्ट कन्फर्मेशन के लिए आगे भेजी थी। इस बारे में महिला और उसके परिजनों को नहीं बताया गया था। रिपोर्ट गुप्त रखी गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh