Asianet News- Cfore Survey : पुडुचेरी में NDA को स्पष्ट बहुमत, कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ

 पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में AIADMK, BJP, और पूर्व सीएम एन रंगास्वामी की ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस का गठबंधन स्पष्ट बहुमत हासिल करेगा। वहीं, कांग्रेस का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा। यह बात Asianet News Cfore के प्री पोल सर्वे में सामने आई है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2021 2:49 PM IST / Updated: Mar 16 2021, 10:34 PM IST

नई दिल्ली. पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में AIADMK, BJP, और पूर्व सीएम एन रंगास्वामी की ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस का गठबंधन स्पष्ट बहुमत हासिल करेगा। वहीं, कांग्रेस का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा। यह बात Asianet News Cfore के प्री पोल सर्वे में सामने आई है। 

पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव से पहले बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई थी। अब ऐसे में यह सर्वे कांग्रेस की मुसीबत और बढ़ा सकता है। 

सभी 30 सीटों पर हुआ सर्वे
Asianet News Cfore सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 6 अप्रैल को होने वाले मतदान में हार का सामना करना पड़ेगा। यह सर्वे राज्य की सभी 30 सीटों पर 5077 वोटर से यह सर्वे किया गया। यह सर्वे 5 मार्च से 12 मार्च के बीच रेंडम सैंपलिंग मैथड से किया गया। 

AIADMK, BJP और एनआर कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी
सर्वे के मुताबिक, AIADMK, BJP और एनआर कांग्रेस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। इस सर्वे के मुताबिक, गठबंधन को 23-27 सीटें मिलने का अनुमान है। इतना ही नहीं गठबंधन को 52% तक वोट मिलने का भी अनुमान है। 2016 में तीनों पार्टियों ने अलग अलग चुनाव लड़ा था। 

<p>Barely as the drama, chaos and turbulence that rocked the Congress party in the aftermath of its government's downfall in Puducherry&nbsp;had settled, here comes yet another jolt for the Grand Old Party.<br />&nbsp;</p><p>The News18-Asianet News Cfore survey has revealed that the Congress will face a rout in the April 6 election in the Union Territory.<br />&nbsp;</p><p>The survey, which considered the views of 5077 voters spread across all 30 constituencies, was done between March 5 and 12 using systematic random sampling methodology.<br />&nbsp;</p><p>The News18-Asianet News Cfore pre-poll survey predicts that the three party alliance of the AIADMK, BJP and former Chief Minister N Rangaswamy's All India NR Congress will sweep the elections with absolute majority.</p>


2016 की तुलना में घटेगा डीएमके-कांग्रेस का वोट% ?
2016 विधानसभा चुनाव में डीएमके कांग्रेस को 39% वोट मिले थे। इस बार यह घटकर 36% रहने का अनुमान है। वहीं, 52% लोगों का कहना है कि  AIADMK-BJP और AINRC चुनाव जीतेगी। 

44% लोग सरकार के कामकाज से दुखी
इस सर्वे के मुताबिक, राज्य के 44% लोग कांग्रेस सरकार के 5 साल के कामकाज से नाखुश हैं। वहीं, 34% लोगों ने इसे औसत बताया। जबकि 22% लोगों ने कहा कि सरकार का काम अच्छा था। 




क्या केंद्र ने पुडुचेरी सरकार का समर्थन किया 
जब लोगों से यह सवाल पूछा गया तो 39% लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार ने जरूरत पड़ने पर पुडुचेरी सरकार का समर्थन किया। वहीं, 34% लोग इस असहमत नजर आए। 

मुद्दों पर क्या है लोगों की राय
जब लोगों से पूछा गया कि उन्हें कौन से मुद्दे प्रभावित करते हैं, तो 22% लोगों ने कहा कि उन्हें राशन नहीं मिलता था। जबकि 20% लोग सीवर लाइन की समस्या से जूझ रहे थे। वहीं, 17% लोगों ने खराब सड़क का हवाला दिया। वहीं, 13% लोगों ने बेरोजगारी को समस्या बताया। 

<p>At least 45 per cent&nbsp;of people felt that the Narendra Modi-led BJP will govern Puducherry better than the DMK-Congress alliance. Another 37% disagreed with the same.&nbsp;A crucial factor that could benefit former chief minister N Rangaswamy in the forthcoming elections is an aspect that the News18-Asianet News CFore poll has revealed.&nbsp;<br />&nbsp;</p><p>A whopping 42 per cent of the respondents said that a CM candidate's image played a crucial factor in influencing their voting decision. Another 22 per cent said they could vote based on party ideology while 15 per cent could vote based on MLA's previous performance. Only 4 per cent of the respondents said they could vote on caste lines.</p>


45% लोगों ने कहा, भाजपा बेहतर विकल्प
इस सर्वे के मुताबिक, 45% लोगों का मानना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा पुडुचेरी के लिए कांग्रेस से बेहतर विकल्प साबित होगा। वहीं, 37% इससे असहमत नजर आए। 
 

Share this article
click me!