Asianet News- Cfore Survey : पुडुचेरी में NDA को स्पष्ट बहुमत, कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ

 पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में AIADMK, BJP, और पूर्व सीएम एन रंगास्वामी की ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस का गठबंधन स्पष्ट बहुमत हासिल करेगा। वहीं, कांग्रेस का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा। यह बात Asianet News Cfore के प्री पोल सर्वे में सामने आई है। 

नई दिल्ली. पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में AIADMK, BJP, और पूर्व सीएम एन रंगास्वामी की ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस का गठबंधन स्पष्ट बहुमत हासिल करेगा। वहीं, कांग्रेस का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा। यह बात Asianet News Cfore के प्री पोल सर्वे में सामने आई है। 

पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव से पहले बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई थी। अब ऐसे में यह सर्वे कांग्रेस की मुसीबत और बढ़ा सकता है। 

Latest Videos

सभी 30 सीटों पर हुआ सर्वे
Asianet News Cfore सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 6 अप्रैल को होने वाले मतदान में हार का सामना करना पड़ेगा। यह सर्वे राज्य की सभी 30 सीटों पर 5077 वोटर से यह सर्वे किया गया। यह सर्वे 5 मार्च से 12 मार्च के बीच रेंडम सैंपलिंग मैथड से किया गया। 

AIADMK, BJP और एनआर कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी
सर्वे के मुताबिक, AIADMK, BJP और एनआर कांग्रेस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। इस सर्वे के मुताबिक, गठबंधन को 23-27 सीटें मिलने का अनुमान है। इतना ही नहीं गठबंधन को 52% तक वोट मिलने का भी अनुमान है। 2016 में तीनों पार्टियों ने अलग अलग चुनाव लड़ा था। 




2016 की तुलना में घटेगा डीएमके-कांग्रेस का वोट% ?
2016 विधानसभा चुनाव में डीएमके कांग्रेस को 39% वोट मिले थे। इस बार यह घटकर 36% रहने का अनुमान है। वहीं, 52% लोगों का कहना है कि  AIADMK-BJP और AINRC चुनाव जीतेगी। 

44% लोग सरकार के कामकाज से दुखी
इस सर्वे के मुताबिक, राज्य के 44% लोग कांग्रेस सरकार के 5 साल के कामकाज से नाखुश हैं। वहीं, 34% लोगों ने इसे औसत बताया। जबकि 22% लोगों ने कहा कि सरकार का काम अच्छा था। 

<p>The News18-Asianet News Cfore survey threw up more interesting facts. For example, when asked about their assessment of the last 5 years of Congress-DMK government, 44 per cent of the respondents were unhappy with their performance while 34 per cent felt the government was average and 22 per cent believed that the administration was good.<br />&nbsp;</p><p>The public opinion was somewhat divided when asked if PM Modi-led central government had supported Puducherry whenever required. While 39 per cent&nbsp;of people agreed that the Centre had backed Puducherry, another 34% disagreed with the same.<br />&nbsp;</p><p>When asked about the issues that affected people in the Union Territory the most, 22 per cent of respondents said they had no access to ration shops while another 20 per cent pointed towards open sewer lines. Another 17 per cent respondents blamed bad roads, 13 per cent raised the unemployment issue while 10 per cent lamented the lack of drinking water.&nbsp;</p>


क्या केंद्र ने पुडुचेरी सरकार का समर्थन किया 
जब लोगों से यह सवाल पूछा गया तो 39% लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार ने जरूरत पड़ने पर पुडुचेरी सरकार का समर्थन किया। वहीं, 34% लोग इस असहमत नजर आए। 

मुद्दों पर क्या है लोगों की राय
जब लोगों से पूछा गया कि उन्हें कौन से मुद्दे प्रभावित करते हैं, तो 22% लोगों ने कहा कि उन्हें राशन नहीं मिलता था। जबकि 20% लोग सीवर लाइन की समस्या से जूझ रहे थे। वहीं, 17% लोगों ने खराब सड़क का हवाला दिया। वहीं, 13% लोगों ने बेरोजगारी को समस्या बताया। 




45% लोगों ने कहा, भाजपा बेहतर विकल्प
इस सर्वे के मुताबिक, 45% लोगों का मानना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा पुडुचेरी के लिए कांग्रेस से बेहतर विकल्प साबित होगा। वहीं, 37% इससे असहमत नजर आए। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच