
जालंधर (पंजाब). जब किसी पिता को अचानक एक फोन या कोई मैसेज आए कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है तो सोचो उस पिता के दिल पर क्या बीतेगी। ऐसा ही एक मामला जालंधर में सामने आया है। जहां एक पिता को उसकी बेटी ने व्हाट्सऐप्प किया कि पापा आप मुझे इन लोगों से बचा लो।
दादी से मिलने के लिए घर से निकली थी पोती
दरअसल शुक्रवार को एक 18 साल की बच्ची अपने दादी से मिलने के लिए जा रही थी। उसी दौरान कुछ शराब पी रहे बदमाशों ने लड़की को पकड़ लिया। जब तो मासूम कुछ देर चिल्लाने के अलावा कुछ नहीं कर सकी। दरिंदों ने फिर कार की डिक्की में उसे बंद कर दिया। करीब घटना के 32 मिनट बाद युवती ने अपने फोन से पिता के नंबर पर मैसेज कर इस घटना के बार में जानकारी दी। उसने लिखा, पापा मुझे इन लोगों से बचा लो, इन्होंने मेरा किडनैप कर लिया है। मुझे पता नहीं है मैं कहां पर हूं।
पीड़ित पिता ने पुलिस को बताई पूरी कहानी
पीड़ित पिता ने पुलिस को शिकायत में बताया, वह पंजाब की फैक्ट्री में काम करता है। वो मूल रुप से यूपी के बहराइच का रहने वाला है। काफी लंबे समये यहीं एक घर में किराए से रहता है। उसके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां है। लेकिन साहब कुछ शराबी लड़कों ने मेरी बड़ी बेटी का अपहरण कर लिया है। मैं जब फ्रैक्ट्री में काम कर रहा था उसी दौरान मेरी बेटी मेरे पास यह मैसेज आया था। सर मुझे इसमें कुछ समझ नहीं आया इसलिए आपके पास आया हूं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।