बेटी ने पिता को किया WhatsApp पापा मुझे बचा लो...मुझे पता नहीं मैं कहां पर हूं...

एक पिता को उसकी बेटी ने व्हाट्सऐप्प मैसेज किया कि 'पापा आप मुझे इन लोगों से बचा लो, इन्होंने मेरा किडनैप कर लिया है। मुझे पता नहीं है मैं कहां पर हूं। पिता ने पुलिस को शिकायत कर बताई पूरी कहानी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2019 12:03 PM IST

जालंधर (पंजाब). जब किसी पिता को अचानक एक फोन या कोई मैसेज आए कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है तो सोचो उस पिता के दिल पर क्या बीतेगी। ऐसा ही एक मामला जालंधर में सामने आया है। जहां एक पिता को उसकी बेटी ने व्हाट्सऐप्प किया कि पापा आप मुझे इन लोगों से बचा लो।

दादी से मिलने के लिए घर से निकली थी पोती
दरअसल शुक्रवार को एक 18 साल की बच्ची अपने दादी से मिलने के लिए जा रही थी। उसी दौरान कुछ शराब पी रहे बदमाशों ने लड़की को पकड़ लिया। जब तो मासूम कुछ देर चिल्लाने के अलावा कुछ नहीं कर सकी। दरिंदों ने फिर कार की डिक्की में उसे बंद कर दिया। करीब घटना के 32 मिनट बाद युवती ने अपने फोन से पिता के नंबर पर मैसेज कर इस घटना के बार में जानकारी दी। उसने लिखा, पापा मुझे इन लोगों से बचा लो, इन्होंने मेरा किडनैप कर लिया है। मुझे पता नहीं है मैं कहां पर हूं।

Latest Videos

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताई पूरी कहानी
पीड़ित पिता ने पुलिस को शिकायत में बताया, वह पंजाब की फैक्ट्री में काम करता है। वो मूल रुप से यूपी के बहराइच का रहने वाला है। काफी लंबे समये यहीं एक घर में किराए से रहता है। उसके परिवार में दो बेटे और दो  बेटियां है। लेकिन साहब कुछ शराबी लड़कों ने मेरी बड़ी बेटी का अपहरण कर लिया है। मैं जब फ्रैक्ट्री में काम कर रहा था उसी दौरान मेरी बेटी मेरे पास यह मैसेज आया था। सर मुझे इसमें कुछ समझ नहीं आया इसलिए आपके पास आया  हूं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया