
होशियारपुर, पंजाब. पति को धोखा देकर प्यार करने और फिर प्रेमी को झांसे में रखकर तीसरे युवक से संबंध बनाने के चक्कर में एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ गई। महिला की 26 सितंबर को अर्धनग्न हालत में क्षतविक्षत लाश बरामद हुई थी। 2 बच्चों की मां अपने ऐशो-आराम के लिए एक नहीं, दो प्रेम संबंधों में उलझ गई थी। जब पहले प्रेमी को मालूम चला कि उसकी प्रेमिका धोखा दे रही है, तो उससे सहन नहीं हुआ। उसने प्रेमिका की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी। लाश को उसने कपड़े में लपेटकर शनिवार की दोपहर डगाना के एक खाली प्लॉट में फेंक दिया था। महिला की छाती, मुंह और गले के अलावा टांगों पर 14 से ज्यादा वार हमला किया गया था।
पति को नहीं थी भनक...
इस मामले में पुलिस ने महिला के प्रेमी अशोक निवासी पिपलांवाला को गिरफ्तार किया है। प्रेमलता निकटवर्ती गांव रौड़िया की रहने वाली थी। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। थाना मॉडल टाउन के एसएचओ मनमोहन कुमार ने बताया कि प्रेमलता और आरोपी की मुलाकात डेढ साल पहले हुई थी। आरोपी के मुताबिक वो प्रेमलता को देखकर ही मुग्ध हो गया था।
बच्चों के बर्थ डे पर गिफ्ट देता था
आरोपी ने बताया कि वो प्रेमलता से बहुत प्यार करने लगा था। वो अकसर प्रेमलता के घर जाता था। जब उसके बच्चों का जन्मदिन होता, तो गिफ्ट देता था। डेढ़ साल में उसने प्रेमलता पर करीब 3 लाख रुपए खर्च कर दिए थे।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।