चहकते हुए स्कूल से घर को निकला था, लेकिन मां की गोद तक नहीं पहुंचा पाया

Published : Oct 26, 2019, 01:24 PM IST
चहकते हुए स्कूल से घर को निकला था, लेकिन मां की गोद तक नहीं पहुंचा पाया

सार

यह मासूम बच्चा अब कभी भी अपनी मां के पास नहीं लौटेगा। क्योंकि एक ड्राइवर की लापरवाही ने बच्चे की जिंदगी छीन ली। अपने बच्चो की लाश देखकर मां का कलेजा फट पड़ा।

कपूरथला. यह 6 साल का बच्चा स्कूल की छुट्टी होने के बाद चहकते हुए घर के लिए निकला था। मां अपने लाडले का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। उसके लिए खाना तैयार था। मां को पता था कि उसका बेटा घर आते ही भूख-भूख चिल्लाएगा। सारा घर आसमान पर उठा लेगा। लेकिन अचानक मां को खबर मिली कि उसके जिगर का टुकड़ा एक हादसे का शिकार हो गया है। एक्सीडेंट लखन कला गांव में हुआ। मिट्टी से भरे एक टिप्पर ने उसे कुचल डाला। 

बच्चे की लाश देखकर होश खो बैठी मां..
6 साल का दविंद्र सिंह पुत्र राकेश शुक्रवार सुबह 11 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद पैदल अपने घर की ओर आ रहा था। तभी तेज रफ्तार टिप्पर ने उसे कुचल दिया। ड्राइवर इतनी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था कि ब्रेक लगाने के बावजूद बच्चा टायर के नीचे आ गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर वहां से भाग गया। मां को जब बच्चे हादसे की खबर लगी, तो पागलों की तरह घटनास्थल पर दौड़ पड़ी। सड़क पर पड़े अपने लाडले की लाश देखकर उसका कलेजा फट पड़ा।  देखते ही देखते लोग आक्रोशित हो उठे। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने उन्हें समझाया। बाद में आरोपी ड्राइवर हरजिंदर सिंह साबी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है।


 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पत्नी के स्कूटर पर पति ने लगाया GPS ट्रैकर, पीछा करके जो देखा उसने उजाड़ डाला संसार-Watch
सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?