रात में मां बाप के साथ सोई थी 9 साल की बेटी, आधी रात के बाद सब कुछ था हैरान करने वाला...

Published : Jan 02, 2020, 06:47 PM ISTUpdated : Jan 02, 2020, 07:48 PM IST
रात में मां बाप के साथ सोई थी 9 साल की बेटी, आधी रात के बाद सब कुछ था हैरान करने वाला...

सार

, पंजाब में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्ले स्कूल की बाथरूम में 9 साल की बच्ची की लाश लटकती मिली।

जालांधर, पंजाब में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्ले स्कूल की बाथरूम में 9 साल की बच्ची की लाश लटकती मिली। शॉकिंग बात यह है कि जहां यह घटना हुई उस स्कूल को कोई और नहीं बल्कि बच्ची के मा-बाप ही चलाते हैं।

बच्ची ने सुसाइड की है या कोई और मामला...
दरअसल, यह मामला  पंजाब के जालंधर में पक्का बाग इलाके में  बुधवार रात सामने आया। जानकी के मुताबिक, बच्ची का पूरा परिवार इसी स्कूल के अंदर रहता है। जहां यह दुखद घटना घटित हुई है। फिलहाल पुलिस बच्ची के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। आखिर बच्ची ने सुसाइड की है या कोई और बात तो नहीं।

रात में साथ सोई, कुछ देर बाद हो गई गायब
जानकारी के मुताबिक, बच्ची रात में अपने परिवार के साथ सोई थी। लेकिन देर रात को वह बिस्तर से गायब थी। जब घर वालों को बेटी नहीं मिली तो उन्होंने पूरे स्कूल कैंपस में मासूम की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान बच्ची का शव बाथरूम में लटकता मिला। 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chandigarh Mausam Today: पंजाब वालों सावधान! चंडीगढ़-अमृतसर में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप
पंजाब में दर्दनाक हादसा: पत्नी-2 बेटियों का मर्डर कर शख्स ने किया सुसाइड