
चंडीगढ़। पंजाब में एक अमानवीय घटना का पता चला है। यहां दबंगों ने विवाद के बाद दलित युवक को न सिर्फ पीटा बल्कि पानी मांगने पर पेशाब भी पिलाया। मानवीयता को शर्मसार करने वाली ये घटना पंजाब के संगरूर जिले की है।
यहां के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बूटा सिंह ने बताया कि संगरूर से 55 किमी दूर लेहरा के पास एक गांव में जगमेल सिंह को पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने उठा लिया था। कुल चार आरोपी हैं जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पानी मांगने पर पिलाया शराब
जानकारी के मुताबिक जगमेल का 21 सितंबर को रिंकू के साथ विवाद हुआ था। विवाद में समझौता हो चुका था। मगर रिंकू और बिंदर ने जगमेल को 7 नवंबर को सुबह 9 बजे उठा लिया। इसके बाद उसे एक आरोपी रिंकू के घर ले जाया गया।
यहां दूसरे आरोपी भी मौजूद थे। आरोपियों ने जगमेल को खंभे से बांध दिया। आरोप है कि लाठी डंडों से जगमेल की जानवरों की तरह पिटाई की गई। पीड़ित के मुताबिक, "जब मैंने पीने के लिए पानी मांगा, तो मुझे जबरन पेशाब पिलाया गया।"
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।