
बठिंडा. यहां के रामा मंडी इलाके में एक सौतेले बाप ने अपनी 5 साल की बेटी को इसलिए मार डाला, क्योंकि उसे लड़कियों से नफरत थी। आरोपी अकसर बेटी को मार डालने की धमकी देता रहता था। एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी संदीप सिंह अपने इलाके का बदनाम आदमी रहा है। उसकी हरकतों के कारण कोई भी परिवार उसे अपनी लड़की देने को तैयार नहीं था। करीब 2 साल पहले जसप्रीत कौर ने उससे शादी कर ली। जसप्रीत तलाकशुदा है। उसके दो बच्चे हैं, 6 साल का लड़का और 5 साल की लड़की नीशू। संदीप नीशू को कतई पसंद नहीं करता था। वो अकसर शराब के नशे में नीशू से मारपीट करता था। वो नीशू को मारने की धमकी भी देता था।
सुबह किया बाप ने ड्रामा..
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 8 अगस्त की रात करीब 9 बजे नीशू का गला दबा दिया। उस वक्त बाकी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। आरोपी ने बच्ची की लाश घर के पास एक छप्पड़ पर फेंक दी। अगले दिन सुबह उठते ही उसने चिल्लाना शुरू कर दिया कि नीशू को कोई बच्चा उठाने वाला गिरोह ले गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की लाश बरामद कर ली। फिर करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पंचायत के जरिये पुलिस को दी थी सूचना
आरोपी ने खुद पंचायत के जरिये पुलिस को नीशू के गायब होने की सूचना दी थी। जब पुलिस पहुंची, तो आरोपी बेटी के खोने के गम में बैठा दिखाई दिया। हालांकि बाद में उसकी सारी पोल खुल गई।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।