Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में कसमें खाईं और वादे किए, पंजाब के विकास का रोडमैप भी बताया

 पंजाब में इस साल विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) होने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने श्री राम तीर्थ मंदिर (Ram Tirath Mandir) में माथा टेका और 4 नए वादे किए।  इसके साथ ही केजरीवाल ने दो कसमें भी खाईं। 

अमृतसर। पंजाब में इस साल विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) होने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने श्री राम तीर्थ मंदिर (Ram Tirath Mandir) में माथा टेका और 4 नए वादे किए। इसके साथ ही केजरीवाल ने दो कसमें भी खाईं। उन्होंने कहा कि पंजाब (Punjab) में आप (AAP) की सरकार बनी तो दलित समाज के बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाएगी। डॉ. भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) का सपना था कि देश का हर बच्चा शिक्षित हो, उनके इस सपने को साकार किया जाएगा। इतना ही नहीं, केजरीवाल ने कहा कि जो सीवरेज मैन सीवर में घुसकर साफ-सफाई कर रहे हैं, उन्हें नई मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि वह सीवर में घुसकर काम ना करें।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल पंजाब पर पूरी तरह फोकस कर रहे हैं। शनिवार को साल के पहले दिन उन्होंने अमृतसर में भगवान श्री वाल्मीकि तीर्थ रामतीर्थ मंदिर में माथा टेका और पूजा की। यहां उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य के सभी अनुसूचित जाति के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। अस्थाई सफाई कर्मचारियों को स्थाई करेंगे और उनको सारी सहूलियतें दी जाएंगी। जो लोग सीवर में जाकर हाथों से साफ करते हैं उनको हम मशीने देंगे, जिससे वह व्यापार कर सकें। सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा।

Latest Videos

 

केजरीवाल ने दलित वर्ग को भी रिझाया
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब गरीब परिवार में जन्मे थे और उन्होंने विदेश से दो-दो डिग्री हासिल की थीं। वे चाहते थे कि गरीब और दलित बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। हम उनका सपना पूरा करेंगे। आज भी गरीब और दलित समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती। पंजाब में सरकार बनेगी तो गरीब और एससी बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे। श्री राम तीर्थ में सरकार की तरफ से बनाए गए श्राइन बोर्ड को भंग करके संत समाज को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संत समाज की यह मांग है कि साइन बोर्ड को भंग किया जाए।

लाली मजीठिया ने कल कांग्रेस छोड़ी, आज आप में शामिल
कांग्रेस नेता सुखजिंदर राज सिंह लाली मजीठिया ने कल पनग्रेन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था। आज वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। यहां पंजाब प्रधान भगवंत मान और राघव चड्ढा ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। उन्होंने कहा कि ड्रग और बेअदबी जैसे मुद्दों का हल ना होने के कारण कांग्रेस से नाता तोड़ा है। उन्होंने कहा कि वे हल्का मजीठा इलाके में पूरी तरह से एक्टिव रहेंगे। आप का कहना है कि हल्का मजीठा में आमतौर पर कांग्रेस बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कमजोर प्रत्याशी उतारती है। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। राजनीतिक दिग्गज लाली मजीठिया मैदान में उतरेंगे।

मजीठिया पर एफआइआर करने में 5 साल लग गए
केजरीवाल का कहना था कि कांग्रेस सरकार को ना बेअदबी की चिंता है, ना नशे की चिंता है। वहां सिर्फ कुर्सी की गंदी लड़ाई चल रही है। इन्हें बिक्रम मजीठिया (Majithia) पर FIR करने में 5 साल लग गए। Anticipatory Bail Reject होने के बाद भी इनकी गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं हो रही है।

चंडीगढ़ में केजरीवाल बोले- दिल्ली जैसी सरकार पंजाब में देंगे, विजय मार्च में लोगों का धन्यवाद देने आया हूं

Punjab Election 2022: BJP बोली- हम वर्चुअल रैली को तैयार, केजरीवाल दिल्ली में ताले लगा पंजाब में भीड़ जुटा रहे

Punjab Election 2022: केजरीवाल पंजाब में मनाएंगे नया साल, 3 दिन में मास्टर स्ट्रोक लगाएंगे, ऐसा है प्लान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!