3 हादसों में 9 बच्चों सहित 18 की मौत, खाई में गिरी स्कूली वैन, बस पर टूटकर गिर पहाड़

Published : Aug 06, 2019, 10:48 AM ISTUpdated : Aug 06, 2019, 11:59 AM IST
3 हादसों में 9 बच्चों सहित 18 की मौत,  खाई में गिरी स्कूली वैन, बस पर टूटकर गिर पहाड़

सार

उत्तराखंड और यूपी में हुए तीन अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में 9 स्कूली बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। टिहरी में स्कूली वैन खाई में गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई। वहीं बदरीनाथ से लौट रही बस पर पहाड़ टूटकर गिर पड़ा। इसमें 7 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं यूपी में ट्रैक्टर पलटने से 2 की मौत हो गई।

टिहरी. उत्तराखंड के टिहरी में मंगलवार सुबह एक स्कूल मैक्स गाड़ी बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण एक्सीडेंट में 9 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 8 गंभीर घायल हैं। उन्हें टिहरी के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी में 17 बच्चे बैठे हुए थे।

एक्सीडेंट प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। तहसीलदार ने बताया कि दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि 7 बच्चों ने हॉस्पिटल ले जाते या इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया है कि गंभीर बच्चों को एयरलिफ्ट करके देहरादून हॉस्पिटल भेजा जा सकता है।

बदरीनाथ में भी हादसा
एक अन्य हादसे में बदरीनाथ हाईवे पर एक हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा बस के ऊपर पहाड़ टूटकर गिरने से हुआ। घटना मंगलवार सुबह लामबगड़ में सुबह 9 बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया था। बस बदरीनाथ से देहरादून आ रही थी।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भी हादसा...
मंगलवार को हुई सुबह करीब 6 बजे उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए एक भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। करीब 20 लोग घायल हैं।  हादसा लखनऊ के लोधेश्वर मंदिर से लौट रहे शिवभक्तों का ट्रैक्टर पलटने से हुआ। ट्रैक्टर की स्पीड ज्यादा होने से ड्राइवर स्टीयरिंग नहीं संभाल पाया था। सभी बिल्हौर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। हादसा बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसिरापुर के पास हुआ।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस
Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...