
अमृतसर (पंजाब). एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पंजाब में कोहराम मचा रखा है। जहां एक युवक की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। इसके एक दिन बाद आरोपी ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर युवक की मौत की जिम्मीदारी ली। इसके साथ ही पुलिस को भी चेतावनी दी है। उनको जो कार्रवाई करना है वो करें। लेते हुए है लिखा- हां मैने उसको गोलियों से भूना है।
ताबड़तोड़ चला दीं 15 से 20 गोलियां
बता दें कि मृतक मंदीप मंगलवार शाम अपने एक पालतू कु्त्ते को लेकर घुमाने के लिए गए हुए थे। उसी दौरान रास्ते में कुछ बाइक सवारों ने उसको घेर लिया और मारपीट करने लगे। लड़ाई की आवाज सुनकर मौके पर गांव के लोग वहां आ गए। इतने में आरोपियों ने पिस्तौल निकलकर 15 से 20 गोलियां चलाईं। जिसमें करीब 10 गोली मंदीप की शरीर में आकर लगी।
मौत देकर गैंगस्टर ने फेसबुक पर लिखी ये बात
दरअसल, ये खौफनाक वारदात मंगलवार रात अमृतसर जिले के पंडोरी गांव में हुई है। जहां इसको अंजाम पंजाब के कुख्यात हैंगस्टर हरविदर सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर दिया है। आरोपी ने फेसबुक पर लिखा- हां मैने उसको गोलियों से भूना है। उसको एक पुरानी दुश्मनी के कारण मारा है। सुंधू ने फेसबुक पर लिखा-मंदीप के मारने से पहले हमने मजीठा के त्रितपाल सिंह को भी गोलियां मारी हैं।
अभी 25 गोलियां चली है, आगे 100 भी चलेंगी
आरोपी ने लोगों को धमकी देते हुए लिखा- आज जो हत्या हुई है, वह मेरी गैंग और मैंने की है। यह हत्या हमने अपने अहम के लिए की है। क्योंकि मंदीप के साथ हमारी पुरानी रंजिश थी। इसके बाद धमकी देते हुए आगे लिखा-जो भी कोई हमारे अहम को ठेस पहुंचाएगा उसका भी यही अंजाम होगा। अभी तो सिर्फ 25 गोलियां चलाई हैं, लेकिन आगे हम 10 गोली भी चला सकते हैं। लेकिन हम बिना बात के किसी को परेशान नहीं करते हैं और न ही करेंगे।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।