पंजाब का माहौल कौन बिगाड़ना चाहता है : ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले लगाए 'खालिस्तान जिंदाबाद' के पोस्टर

अमृतसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने शहर को अपने कब्जे में ले लिया है। चप्पे-चप्पे पर जांच चल रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। वाहनों की चैकिंग चल रही है।

अमृतसर : पंजाब (Punjab) का माहौल एक बार फिर बिगाड़ने की साजिश चल रही है। 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की बरसी के पास आते ही कुछ लोग स्थिति को तनावपूर्ण बनाने का प्रयास कर रहे हैं। गुरदासपुर (Gurdaspur) के कलानौर इलाके में कुछ खालिस्तानी पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ कट्‌टरपंथी संगठनों ने 6 जून को अमृतसर बंद करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने भी दीवारों और दुकानों के शटर पर पोस्टर चिपकाए हैं।

इलाके में तनाव की स्थिति
जानकारी के मुताबिक कलानौर में कुछ जगहों पर कुछ अज्ञात लोगों ने ये पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर के बाद पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इन पोस्टरों में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। पोस्टर पर भिंडरांवाला के नाम के साथ-साथ लिखा गया है कि पंजाब का असली हक खालिस्तान और हिंदुस्तान मुर्दाबाद। एक-दो नहीं कई पोस्टर इलाके की दीवारों पर चिपकाए गए हैं। कुछ लोगों ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Latest Videos

अमृतसर बंद के भी पोस्टर
बता दें कि तीन दिन बाद ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है। इसी को लेकर माहौल पहले से ही तनावपूर्ण हैं। ऐसे में कट्‌टरपंथी संगठनों की तरफ से अमृतसर की दीवारों, यहां तक की बसों और चार पहिया वाहनों पर भी अमृतसर बंद के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इन पोस्टर के जरिए पांच जून को अमृतसर में स्वतंत्रता मार्च का ऐलान किया गया है। जबकि 6 जून को अमृतसर बंद का फैसला लिया गया है। इन पोस्टरों के बाद पुलिस ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दिया है। दरबार साहिब से लेकर करीब-करीब हर रास्ते पर नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग चल रही है। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।

इसे भी पढ़ें
'दिल्ली के दाऊद' के बाद अब गैंगस्टर भूप्पी राणा का ऐलान, सिद्धू मूसेवाला का कातिल कहीं भी हो छोड़ेंगे नहीं

मूसेवाला मर्डर के बाद खौफ में लॉरेंस बिश्नोई : पुलिस रिमांड पर पंजाब नहीं आना चाहता गैंगेस्टर, जानिए क्यों डरा

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live