'फेसबुकिया इश्क' में अब्दुल्लाह दीवाना, मियां 2000 किमी दूर लाहौर में रहने वाली प्रेमिका से मिलने निकल पड़े

यह प्रेमी है नयन मियां उर्फ अब्दुल्लाह। ये बांग्लादेश के शरीयतपुर में रहते हैं। इनका फेसबुक पर पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली किसी मोहतरमा से इश्क हो गया। मियां उसके इश्क में ऐसे डूबे कि बस उससे मिलने निकल पड़े। उनके घर से लाहौर की दूरी करीब 2000 किमी है। लेकिन रास्ते में दो बॉर्डर। मियां कोलकाता से भारतीय सीमा लांघकर अटारी बॉर्डर आ पहुंचे। लेकिन इससे पहले कि वो पाकिस्तान में घुस पाते, बीएसएफ ने उन्हें दबोच लिया। अब ये सलाखों के पीछे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2020 5:01 AM IST

अमृतसर, पंजाब. इश्क जो न कराए, सो ठीक! यह बात ऐसे ही नहीं कही जाती। अकसर प्रेमी-प्रेमिका पर इश्क का इस कदर भूत सवार हो जाता है कि उन्हें आगे-पीछे..अच्छा-बुरा कुछ नहीं सूझता। अब ये मियां भी फेसबुक पर हुई दोस्ती को प्यार समझ बैठे और प्रेमिका से मिलने निकल पड़े। वे यह भूल गए कि इस प्यार के रास्ते में दो-दो देशों के बॉर्डर थे। एक बॉर्डर तो वे बचते-बचाते क्रास कर गए, लेकिन इससे पहले कि पाकिस्तान में प्रवेश कर पाते..दबोच लिए गए। यह प्रेमी है नयन मियां उर्फ अब्दुल्लाह। ये बांग्लादेश के शरीयतपुर में रहते हैं। इनका फेसबुक पर पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली किसी मोहतरमा से इश्क हो गया। मियां उसके इश्क में ऐसे डूबे कि बस उससे मिलने निकल पड़े। उनके घर से लाहौर की दूरी करीब 2000 किमी है। लेकिन रास्ते में दो बॉर्डर। मियां कोलकाता से भारतीय सीमा लांघकर अटारी बॉर्डर आ पहुंचे। लेकिन इससे पहले कि वो पाकिस्तान में घुस पाते, बीएसएफ ने उन्हें दबोच लिया।

प्रेमिका ने कहा था निकाह करेंगे

पूछताछ में मियां ने स्वीकारा कि उनका लाहौर की रहने वाली रूबीना से इश्क हो गया था। दोनों दिनरात खूब बातें करते थे। वे दोनों निकाह करना चाहते थे। इसी चाहत में वे रूबीना से मिलने निकल पड़े। लॉकडाउन के कारण उसे निकलने में दिक्कत आ रही थी। हवाई यात्राएं बंद हैं। लिहाजा, वे पैदल ही निकल पड़ा। मियां ने बताया कि रूबीना ने उससे निकाह का वादा किया है। मियां के मुताबिक, उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो लाहौर कैसे पहुंचे? वो किसी तरह कोलकाता से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। यहां से पैदल ही दिल्ली पहुंचा। फिर पैदल ही अमृतसर। इस दौरान वो भूखा-प्यासा भी रहा। अमृतसर पहुंचकर उसे उम्मीद जागी थी कि वो पाकिस्तान में घुस जाएगा। काहन गढ़ पुलिस चौकी के मुताबिक बॉर्डर पर फेंसिंग के कारण वो बॉर्डर क्रॉस करने में असफल रहा। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Share this article
click me!