बेटा, बहू और साजिश: यूं किया जा रहा था एक बुजुर्ग को टॉर्चर

Published : Dec 14, 2019, 12:26 PM IST
बेटा, बहू और साजिश:  यूं किया जा रहा था एक बुजुर्ग को टॉर्चर

सार

एक बुजुर्ग अपनी बहू और बेटे के टॉर्चर से परेशान हैं। उसका आरोप है कि वे दोनों उसे घर से बेदखल करना चाहते हैं। हालांकि बहू ने भी ससुर पर संगीन आरोप लगाए हैं। मामला लुधियाना का है।

लुधियाना, पंजाब. यह फोटो ही पूरी घटना को बताने के लिए काफी है। गलती किसी भी पक्ष की हो, लेकिन बहू-बेटे द्वारा बुजुर्ग को पीटना शर्मसार करता है। मामला राहों रोड के न्यू कुलदीप नगर का है। यहां रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपनी बहू और बेटे पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। यह और बात है कि बहू ने भी ससुर पर संगीन आरोप मढ़े हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। बुजुर्ग का आरोप है कि पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही। वहीं पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग के खिलाफ भी बहू ने शिकायत की है। पुलिस इस घरेलू मामले को सहमति से सुलझाना चाहती है।


बुजुर्ग वरिंदर कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी बहू और बेटा उन्हें घर से बेदखल करना चाहते हैं। बुजुर्ग ने कहा कि यह घर उनका है, बहू-बेटा जबर्दस्ती उनके साथ रह रहे हैं। बहू-बेटा उनके साथ आएदिन मारपीट करते हैं। बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि एक दिन बहू-बेटे ने गैस सिलेंडर खोलकर उसे जलाने की कोशिश की।  इस मामले में एसएचओ अर्शप्रीत कौर ने कहा कि मामला उन तक पहुंचा है। पुलिस दोनों पक्षों को बैठाकर मामला सुलझाना चाहती है। यह घरेलू विवाद है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?