Punjab Election 2022 : कांग्रेस के 2 विधायकों ने थामा BJP का दामन, पूर्व सांसद समेत कई दिग्गज नेता हुए शामिल

 मंगलवार को विपक्षी दल बीजेपी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजदूगी में गुरदासपुर के कादियां से कांग्रेस MLA फतेहजंग सिंह बाजवा और श्री हरगोबिंदपुर से MLA बलविंदर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया। इन नेताओं को पंजाब के प्रभारी राज्‍य सभा सांसद दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्‍यता दिलाई गई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2021 11:37 AM IST / Updated: Dec 28 2021, 05:11 PM IST

चंडीगढ़. एक-दो महीने बाद ही पंजाब में  व‍िधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) होने हैं। ऐसे में राज्य की सभी पार्टियां अपने आपको मजबूत करने में लगी हुई हैं। इतना ही नहीं एक-दूसरे के नेताओं को तोड़ने का काम भी शुरू हो चुका है। इसी बीच भाजपा ने सत्ताधारी पार्टी में सेंध लगाते हुए बड़ा धमाका कर दिया। कांग्रेस के दो विधायकों और एक पूर्व व‍िधायक वा एक पूर्व सांसद को पार्टी में शामि‍ल करा लिया। 

मोदी के मंत्री ने दोनों विधायकों को दिलाई पार्टी की सदस्यता
दरअसल, मंगलवार को विपक्षी दल बीजेपी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की मौजदूगी में गुरदासपुर के कादियां से कांग्रेस MLA फतेहजंग सिंह बाजवा और श्री हरगोबिंदपुर से MLA बलविंदर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया। इन नेताओं को पंजाब के प्रभारी राज्‍य सभा सांसद दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्‍यता दिलाई गई।

बीजेपी कई दिग्गजों को करा रही शामिल...
बता दें कि कांग्रेस के दो विधायाकों के अलावा पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया, संगरूर से पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा और पूर्व अकाली विधायक गुरतेज सिंह घुड़ियाना भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। बीजेपी इन दिनों कई द‍िग्‍गज नेताओं की अपनी पार्टी की सदस्‍यता द‍िलाने में लगी हुई है। ऐसे में अब लगने लगा है कि कांग्रेस के सामने भी संगठन बचाए रखने की चुनौती रखी है।

कैप्टन के करीबी हैं फतेहजंग
भाजपा में शामिल होने वालों में फतेहजंग बाजवा पंजाब के चर्चित चेहरा हैं। वह पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सांसद प्रताप सिंह बाजवा के भाई हैं। बताया जा रहा है कि फतेहजंग बाजवा कादियां से दूसरी बार चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन अचानक उनके बड़े भाई प्रताप बाजवा ने वहां से दावेदारी ठोक दी। जिसके बाद फतेहजंग ने कांग्रेस छोड़ने की तैयारी कर ली। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं है कि वो कहां से चुनाव लड़ेंगे। इतना ही नहीं फतेहजंग पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के भी करीबी माने जाते हैं। 
 

Share this article
click me!