पिछले दिनों से वो खालिस्तान संबंधी पोस्टें सोशल मीडिया पर डाल रही है।
मुंबई. बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर हार्ड कौर ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई। सिंगर ने धर्मेंद्र के लिए लिखा, "तेरा नंबर तो कट। यह एक हिंदू जट हैं, झूठे सिख बनकर घूम रहे हैं।" हार्ड कौर ने इसे एक फोटो शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा। दरअसल, पिछले दिनों से वो खालिस्तान संबंधी पोस्टें सोशल मीडिया पर डाल रही है।
अमिताभ की भी शेयर की तस्वीर
हार्ड कौर ने अमिताभ बच्चन की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, यह वो राक्षस है जिसने 31 अक्टूबर को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के बाहर कहा था 'खून का बदला खून साथ लेंगे।' उसने आगे लिखा, "अमिताभ ने अपनी हीरो की ईमेज सिखों को मरवाने के लिए की।"