पंजाब के CM भगवंत मान के हेलीपैड के पास मिला बम, पुलिस ने सील किया इलाका

चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हेलीपैड के पास जिंदा बम का खोल मिला है। इसी इलाके में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री का घर भी है। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2023 1:13 PM IST / Updated: Jan 02 2023, 07:09 PM IST

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हेलीपैड के पास जिंदा बम मिला। बम मिलने की सूचना मिली तो पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। 

जिस जगह बम मिला वहां से पंजाब के मुख्यमंत्री का घर और हेलीपैड पास में ही। हरियाणा के मुख्यमंत्री का घर भी उसी इलाके में है। बम कंसल के टी प्वाइंट और नया गांव के बीच आम के बागान में मिला। बम मिलने वाली जगह से हेलीपैड की दूरी करीब एक किलोमीटर है। वहीं, पंजाब और हरियाणा के सीएम के घर की दूरी करीब दो किलोमीटर है। 

सेना की टीम को बुलाया गया
आपदा प्रबंधन विभाग चंडीगढ़ के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने कहा कि कंसल में एक जिंदा बम का खोखा मिला है। इसे पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से बरामद किया गया है। सेना की एक टीम को बुलाया गया है। इलाके की घेराबंदी की गई है। आगे की जांच जारी है। बम को लोहे के बास्केट से ढंक दिया गया है। इसके साथ ही उसके चारों ओर रेत के थैले रखे गए हैं ताकि धमाका होने की स्थिति में आसपास मौजूद लोगों को नुकसान से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने कहा- लड़की को 10-12 km तक घसीटा गया, हर एंगल से हो रही जांच, 3 दिन की कस्टडी में भेजे गए आरोपी

ट्यूबवेल ऑपरेटर ने देखा था बम
बम को सोमवार शाम करीब 4:00-4:30 बजे एक ट्यूबवेल ऑपरेटर ने देखा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बम जिस वक्त मिला सीएम भगवंत मान घर पर मौजूद नहीं थे। चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि सेना की टीम जांच करेगी कि बम कहां से लाया गया है। पुलिस पता लगाएगी कि यह वहां कैसे पहुंचा।

चंडीगढ़ प्रशासन के नोडल अधिकारी कुलदीप कोहली ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि यहां कुछ अवांछित सामग्री पाई गई है। हमने जांच की तो पाया कि यह एक जिंदा बम था। हमने इसे सुरक्षित कर लिया है। यह अब हमारी जांच का हिस्सा है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह यहां कैसे पहुंचा। हमने बम दस्ते की मदद से क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के खिलाफ फैसला देने वाली महिला जज बीवी नागरत्ना जिनको वकीलों ने बंद कर दिया था कमरे में...

Share this article
click me!