BSF ने पंजाब में हथियारों का जखीरा किया बरामद, पाकिस्तान से लाया गया तबाही का सामान

India-Pakistan border: सीमापार से आतंकी गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। पाकिस्तान लगातार अपने देश को अस्थिर करने के लिए अलगाववादियों को कभी भड़काता है तो कभी प्रशिक्षित आतंकियों को भेजकर दहशतगर्दी फैला रहा। 

Dheerendra Gopal | Published : Aug 23, 2022 9:51 AM IST

नई दिल्ली। देश को दहशत में धकेलने के लिए आतंकी संगठन (Terrorist organisations)लगातार सक्रिय हैं। पाकिस्तान (Pakistan) की शह पर सीमापार से भेजे जा रहे हथियार, गोला-बारुद आए दिन बरामद हो रहे हैं। मंगलवार को भारत-पाक सीमा (India-Pakistan border) पर पंजाब क्षेत्र में हथियारों का जखीरा पकड़ा गया है। हथियार तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाया गया था। बीएसएफ (BSF) की चौकसी से हथियार पकड़ लिए गए हैं। 

तबाही मचाने के लिए काफी हैं ये हथियार

पंजाब से सटे भारत-पाकिस्तान सीमा पर मंगलवार को बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ के अनुसार तस्करी कर लाया गया हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। बरामद हथियार बेहद अत्याधुनिक हैं। बीएसएफ के अनुसार फिरोजाबाद सेक्टर में छह मैगजीन वाली तीन एके 47 राइफल, तीन एम3 राइफल के अलावा दो पिस्टल भी बरामद किया गया है।

Share this article
click me!