
नई दिल्ली। देश को दहशत में धकेलने के लिए आतंकी संगठन (Terrorist organisations)लगातार सक्रिय हैं। पाकिस्तान (Pakistan) की शह पर सीमापार से भेजे जा रहे हथियार, गोला-बारुद आए दिन बरामद हो रहे हैं। मंगलवार को भारत-पाक सीमा (India-Pakistan border) पर पंजाब क्षेत्र में हथियारों का जखीरा पकड़ा गया है। हथियार तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाया गया था। बीएसएफ (BSF) की चौकसी से हथियार पकड़ लिए गए हैं।
तबाही मचाने के लिए काफी हैं ये हथियार
पंजाब से सटे भारत-पाकिस्तान सीमा पर मंगलवार को बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ के अनुसार तस्करी कर लाया गया हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। बरामद हथियार बेहद अत्याधुनिक हैं। बीएसएफ के अनुसार फिरोजाबाद सेक्टर में छह मैगजीन वाली तीन एके 47 राइफल, तीन एम3 राइफल के अलावा दो पिस्टल भी बरामद किया गया है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।