पंजाब में BSF की बड़ी कार्रवाई: दो दिनों में जब्त की 60 करोड़ की हेरोइन, पाकिस्तान से भेजी गई थी खेप

पंजाब में बीएसएफ ने नशे की बड़ी खेप को पकड़ा है।  फाजिल्का के गांव मुहर जमशेर में बुधवार को कार्रवाई में करीब 38 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई थी थी जबकि मंगलवार को 22 करोड़ की हेरोइन जब्त हुई थी। 

Pawan Tiwari | Published : Sep 7, 2022 10:01 AM IST

चंडीगढ़. पंजाब में बीएसएफ ने नशे की बड़ी खेप को पकड़ा है। पाकिस्तान के आई करीब 6.370 किलोग्राम हेरोइन को पकड़ा बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 36 करोड़ रुपए है। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार पंजाब में नशे की केप भेजी जा रही है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान के इरादों को ध्वस्त कर दिया है। हेरोइन फाजिल्का में पकड़ी गई है। 

बीएसफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी मंसूबों पर पानी फेर दिया। 66 बटालियन  ने फाजिल्का के गांव मुहर जमशेर में कार्रवाई करते हुए 38 करोड़ मूल्य की 6.370 किलोग्राम हेरोइन के साथ-साथ 190 ग्राम अफीम और 7.63 राउंड में से 50 को बरामद किया है। कार्रवाई को अंजाम देने के बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि अंधेरे का फायदा उटाकर हेरोइन की तस्करी करने वाले लोग मौके से फरार हो गए।

Latest Videos

 

 

मंगलवार को भी पकड़ी गई थी हेरोइन
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को भी कार्रवाई करते हुए 780 ग्राम हेरोइन बरामद की थी जिसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपए थी। तस्करों ने हेरोइन के पैकेट को खेतों पर छुपाकर रखे थे। फिलहाल बीएसएफ के अधिकारी उन किसान से पूछताछ कर रही है जिस खेत से हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए थे। बता दें कि पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के कई गांव नशे की चपेट में हैं।  

दो दिनों में 60 करोड़ की हेरोइन जब्त
बीएसएफ द्वारा मंगलवार और बुधवार को की गई कार्रवाई में अभी तक 60 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद किए जाने की जानकारी मिली है।  बता दें कि पंजाब में हेरोइन और ड्रग्स की बड़े पैमाने में तस्करी होती है। अगस्त महीने में लुधियाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 100 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन के साथ दो इंटरनेशनल तस्कर को अरेस्ट किया था।

इसे भी पढ़ें-  पंजाब में घाटे का सौदा, 'वेतन-मान' पर संकट, फोकट की स्कीमों ने बजाई श्रीलंका जैसी खतरे की घंटी 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024