बर्थडे के दिन ही पत्नी हो गई विधवा, बेडरूम के उस खौफनाक मंजर को देख हैरान थे घरवाले

Published : Oct 14, 2019, 06:23 PM IST
बर्थडे के दिन ही पत्नी हो गई विधवा, बेडरूम के उस खौफनाक मंजर को देख हैरान थे घरवाले

सार

मोगा के कारोबारी परमिंदर सिंह ने अपने बेडरूम में रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिस दिन उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया उस दिन उनकी पत्नी का जन्मदिन था।

मोगा ( पंजाब). घर में पत्नी के जन्मदिन की तैयारियां चल रही थी और उसी दिन एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हुई कि सारी खुशियां मातम में बदल दीं। हर तरफ चीख-पुकार की आवाजें सुनाई देने लगीं। जो पत्नी अपने बर्थडे वाले दिन बड़े अरमानों से सिंगार कर रही थी, उसे क्या पता था कि कुछ पलों बाद उसका सुहाग ही उजड़ जाएगा। दरअसल, पति ने अपने बेडरूम में कनपटी पर गन रखकर सुसाइड कर ली।

इस खौफनाक कदम से शॉक्ड हैं परिजन 
दरअसल, ये वारदात पंजाब के मोगा शहर में रविवार सुबह सामने आई है। जहां मोगा के कारोबारी परमिंदर पुरी उर्फ टीटू ने अपने घर में बेटे की रिवॉल्वर से खुद को शूट कर लिया। मृतक के इस खौफनाक कदम से परिजन शॉक्ड हैं। उनको इस बात की हैरानी है कि उसने आत्महत्या जैसा कदम किस वजह से उठाया है।

बेटी है डॉक्टर तो बेटा है वकील
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक फाइनेंसर का काम करता था। वह पिछले 5 से 6 महीने से मानसिक रुप से बीमार चल रहा था। जिसका इलाज उसकी डॉक्टर बेटी कर रही थी। परमिंदर तीन बच्चों का पिता था, जिसका एक बेटा वकी ल था और एक बेटी डॉक्टर है। हालांकि युवक के आत्महत्या करने की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

घरवालों ने बताया वो मंजर
पुलिस को परिजनों ने बताया कि, वह सुबह सैर करके आए और उन्होंने चाय पी फिर अखबार भी पढ़ा। इसके बाद वह बिना किसी से बात किए अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली। गोली की अवाज सुनकर परिजन दौड़े-दौड़े कमरे में गए। वहां जाकर देखा तो परमिंदर के सिर से खून बह रहा था और उनकी मौत हो चुकी थी

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पत्नी के स्कूटर पर पति ने लगाया GPS ट्रैकर, पीछा करके जो देखा उसने उजाड़ डाला संसार-Watch
सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?