मोहाली ब्लास्ट : डीजीपी समेत बड़े अफसरों के साथ सीएम भगवंत मान की हाईलेवल मीटिंग, तलब कर सकते हैं रिपोर्ट

Published : May 10, 2022, 10:01 AM ISTUpdated : May 10, 2022, 11:25 AM IST
मोहाली ब्लास्ट : डीजीपी समेत बड़े अफसरों के साथ सीएम भगवंत मान की हाईलेवल मीटिंग, तलब कर सकते हैं रिपोर्ट

सार

सोमवार रात मोहाली में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर पर ग्रेनेड से हमला हुआ। इस हमले में इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए। विस्फोट के बाद वहां हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

चंडीगढ़ :  पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात हमले के बाद से ही राज्य सरकार और प्रशासन अलर्ट हो गए हैं। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इसमें डीजीपी समेत तमाम बड़े अफसर शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक सीएम इस बैठक में डीजीपी और बड़े अधिकारियों से पूरी घटना और अब तक हुई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांग सकते हैं

आज मोहाली पहुंचेंगी NIA
पंजाब में पिछले कई दिनों से इस माहौल बिगाड़ने की कोशिश जारी है। इसको लेकर कई इंटेलीजेंस रिपोर्ट भी सामने आ चुकी हैं। कुछ महीनें से खालिस्तानी आतंकी संगठन भी राज्य में एक्टिव है। माहौल बिगाड़ने की कई खबरें भी सामने आई हैं। इसका ताजा उदाहरण पटियाला हिंसा है और अब मोहाली में ब्लास्ट। इसी को लेकर NIA की टीम आज मोहाली पहुंचेगी और इस मामले की जांच करेगी।

मोहाली में ब्लास्ट 
बता दें कि सोमवार शाम करीब पौने आठ बजे मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की इमारत के बाहर धमाका हुआ है। धमाके के बाद पुलिस ने कार्यालय के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है। धमाका रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड के फटने से हुआ है। मौके से फटे हुए ग्रेनेड के हिस्से मिले हैं। मोहाली पुलिस के मुताबिक सेक्टर 77 एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय में मामूली विस्फोट की सूचना मिली। किसी नुकसान की सूचना नहीं है। 

इसे भी पढ़ें-पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की इमारत के बाहर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से धमाका

इसे भी पढ़ें-हाथों में तलवार-सड़कों पर पत्थर और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, जानें पटियाला हिंसा के पीछे की कहानी

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?