ये हैं पंजाब के सीएम भगवंत मान की बहन, जो भाई की सीट से लड़ने जा रहीं चुनाव, राजनीति में ऐसी है सक्रियता

चर्चा है कि कांग्रेस से आए सुनील जाखड़ को बीजेपी यहां से अपना उम्मीदवार बना सकती है। गुरुवार को जाखड़ ने कांग्रेस छोड़ दिया और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। उन्हें प्रोजेक्ट कर बीजेपी संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बड़ा दांव खेल सकती है।
 

Asianet News Hindi | / Updated: May 23 2022, 07:00 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की बहन मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur) उनकी लोकसभा सीट संगरूर  से लोकसभा उपचुनाव लड़ सकती हैं। उनकी बहन ने चुनाव लड़ने के लिए हामी भी भर दी है। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में सक्रिय हैं और उनकी पार्टी यानी आम आदमी पार्टी (AAP) का जो भी फैसला होगा, उन्हें मंजूर होगा। बता दें कि संगरूर सीट भगवंत मान के इस्तीफा देने के बाद से खाली हुआ है। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि अपनी सीट से सीएम की बहन को पार्टी मैदान में उतार सकती है।

विधानसभा में भाई की कैंपेन संभाली
मनप्रीत कौर विधानसभा चुनाव के वक्त काफी एक्टिव दिखीं। भाई भगवंत मान के लिए उन्होंने जमकर प्रचार किया और उनकी चुनावी कैंपेन को संभाला। लोकसभा चुनाव में भी वह काफी सक्रिय रही हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में तो भगवंत मान की धूरी सीट उन्हीं के जिम्मे था। तब मान पूरे प्रदेश में प्रचार कर रहे थे और उनकी बहन सिर्फ धूरी पर फोकस थी। अब लोकसभा का उपचुनाव लड़ने को लेकर मनप्रीत कौर का कहना है कि संगरूर सीट पर जनता की मांग का पार्टी पूरा ख्याल रखेगी। उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक तौर पर घूम ही रही हूं। अगर पार्टी इस पर फैसला लेती हैं तो वे उसका सम्मान करेंगी।

Latest Videos

संगरूर से दो बार सांसद रह चुके हैं मान
बता दें कि संगरूर वह सीट है, जिस पर आम आदमी पार्टी से ज्यादा भगवंत मान का दबदबा दिखाई देता है। वह यहां से लगातार दो बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे हैं। 2014 में भगवंत मान ने विजय इंद्र सिंगला को हराकर पहली बार संसद में कदम रखा। 2019 में भी उन्हें फिर जीत मिली। दूसरी बार जब आप के सभी कैंडिडेट्स हार गए थे, तब मान ने यह सीट निकाल ली थी। इसके बाद सीएम फेस बनने के बाद वे धूरी सीट से विधायक चुने गए और सांसद से इस्तीफा दे दिया। अब इस सीट पर पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, इसकी खूब चर्चा है। इस सीट पर कभी भी उपचुनाव की घोषणा हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-50 हजार वर्ग फीट आलीशान बंगले में रहने वाले सिद्धू का नया ठिकाना होगा पटियाला सेंट्रल जेल, हाईप्रोफाइल है लाइफ

इसे भी पढ़ें-जानिए वो मामला जिसमें सिद्धू को हुई एक साल की सजा, 5 प्वॉइंट्स में समझें..कैसे 3 दशक पहले गुरु कर बैठे थे कांड


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts