लॉरेंस को कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह तीन बजे के करीब पंजाब लाया गया। सुबह चार बजे ही उसका मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद साढ़े चार बजे उसे मानसा कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पूछताछ के लिए उसे मोहाली के खरड़ CIA स्टाफ ऑफिस लाया गया है
चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder Case) का राज पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से उगलवाएगी। पुलिस सात दिनों तक गैंगस्टर से पूछताछ करेगी, जिनमें कई सवालों के जवाब उगलवाएगी। लॉरेंस इस वक्त मोहाली में पुलिस की कस्टडी में है। कड़ी सुरक्षा के बीच उसे रखा गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में मूसेवाला की हत्या से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब पुलिस को मिल जाएंगे।
पुलिस ने बनाया सवालों का 'चक्रव्यूह' पुलिस का कहना है कि लॉरेंस काफी शातिर है। उसने कानून की पढ़ाई की है तो जवाब भी उसी तरह देता है। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में भी उसने कई सवालों का ऐसा जवाब दिया कि कुछ भी सबूत हाथ नहीं आया। इसलिए उससे पूछताछ के लिए अलग रणनीति तैयार की गई है। वह सभी सवालों का ठीक-ठी जवाब दे ताकि सच बाहर आ सके, पुलिस की यही कोशिश है। इसलिए पंजाब पुलिस ने रणनीति बनाया है कि उससे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ ही दूसरी विंग के अफसर भी पूछताछ करेंगे।
10 सवाल जिनका जवाब उगलवाएगी पंजाब पुलिस
मूसेवाला के पिता का आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही उनके बेटे की हत्या करवाई, उन्होंने तुम्हारे खिलाफ FIR भी करवाई है, इसको लेकर तुम्हारा क्या कहना है?
अब तक तीन राज्यों की पुलिस जिसमें पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं, उनकी जांच में भी मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड तुम ही बताए जा रहे हो?
तिहाड़ जेल में जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम तुमसे पूछताछ कर रही थी, तब तुमने कहा था कि सिद्धू की हत्या तुमने करवाई थी, क्यों?
बदमाश शाहरुख खान, जिसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसने ही मूसेवाला की रेकी की थी। पूछताछ में उसने दिल्ली पुलिस के सामने तुम्हारा और गोल्डी बराड़ का नाम लिया। क्या तुमने ही उसे रेकी करने को कहा था? दिल्ली के गैंगस्टर शाहरुख से तुम्हारी मुलाकात कहां हुई?
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले शूटर्स कौन-कौन हैं और वे कहां के रहने वाले हैं?
तुम्हारे ही फेसबुक अकाउंट से मूसेवाला की कत्ल की जिम्मेदारी ली गई, तुम्हारा सोशल मीडिया अकाउंट कौन हैंडल करता है?
तुमने एक्टर सलमान खान को भी मारने की धमकी दी थी। आखिर तुम सलमान खान को क्यों मारना चाहते हो, इसके पीछे तुम्हारा क्या मकसद है? पुणे पुलिस का कहना है कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरी चिट्ठी भी तुमने ही भिजवाई थी?
कनाडा में बैठा गोल्डी बरार ने भी मूसेवालाकी हत्या की जिम्मेदारी ली है, तुम्हारा गोल्डी से क्या कनेक्शन है, तुम उसे कैसे जानते हो? आखिरी बार तुम्हारी उससे कब बात हुई थी, क्या उसने तुम्हारे कहने पर ही सिद्धू को मरवाया?
सलमान खान को धमकी देने के मामले में विक्रम बराड़ का नाम भी आया, जो भी कनाडा में है, तुम उसे कैसे जानते हो, वह कैसे तुम्हारे गैंग से जुड़ा?
जांच में सामने आया है कि तुम्हारे गैंग में 700 शूटर हैं, इसमें कितना सच है, आखिर तुम्हारे गैंग में कितने सदस्य हैं, इसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कितने गैंगस्टर हैं?
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।