'प्रिय भगवंत मान, पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा, तुम अपमान मत करो', बग्गा बवाल पर कुमार विश्वास की नसीहत

Published : May 06, 2022, 06:44 PM ISTUpdated : May 06, 2022, 06:53 PM IST
'प्रिय भगवंत मान, पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा, तुम अपमान मत करो', बग्गा बवाल पर कुमार विश्वास की नसीहत

सार

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह अरविंद केजरीवाल पर बयानबाजी के एक मामले में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। इसके बाद जमकर बवाल और बयानबाजी हुई। दिनभर तीन राज्यों की पुलिस इसको लेकर आपस में उलझी रहीं।

चंडीगढ़ : बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) की गिरफ्तारी पर मचे बवाल के बीच मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को नसीहत दी है। एक ट्वीट कर विश्वास ने लिखा-प्रिय छोटे भाई भगवंत मान, खुद्दार पंजाब ने 300 साल में दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों और उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी संभाल जट्‌टा। बता दें यह पहला मौका नहीं है जब कुमार ने मान को सलाह दी हो, इससे पहले भी कई मौके पर वे सीएम को नसीहत देते रहे हैं।

कुमार विश्वास पर भी पंजाब में केस
बता दें कि कुमार विश्वास पर भी पंजाब पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन पर रोपड़ थाना सदर में केस दर्ज है। विश्वास पर आरोप है कि उन्होंने एक इंटरव्यू में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खालिस्तानियों से कनेक्शन की बात कही थी। तब पंजाब पुलिस विश्वास को समन तामील करवाने उनके गाजियाबाद स्थित घर पहुंच गई थी। उस वक्त भी कुमार ने इसकी फोटो ट्वीट कर भगवंत मान को नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि-भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें और पंजाब को भी धोखा देगा। 

दिल्ली पुलिस को सौंपे गए बग्गा
इधर, बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर दिनभर बवाल मचता रहा। हरियाणा पुलिस ने तेजिंदर पाल सिंह को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। उन्हें दिल्ली लाया गया है। बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया था। मोहाली कोर्ट में पेश करने के लिए पंजाब लाया जा रहा था कि रास्ते में हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में उन्हें रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया। दूसरी तरफ इस गिरफ्तारी के बाद पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यालय के सामने जमकर बवाल काटा।

इसे भी पढ़ें-तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में गजब का ड्रामा, पिता बोले-पगड़ी तक नहीं पहनने दिया

इसे भी पढ़ें-कुमार विश्वास, अलका लांबा, अब तेजिंदर सिंह बग्गा, BJP बोली-केजरीवाल का खुन्नस निकालने पंजाब पुलिस का इस्तेमाल

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन