दर्दनाक मंजर: हादसे के बाद सड़क से चिपक गईं मां-बेटी की लाश, मरने के बाद भी सीने से चिपकी रहीं दोनों

Published : Dec 05, 2020, 12:29 PM IST
दर्दनाक मंजर: हादसे के बाद सड़क से चिपक गईं मां-बेटी की लाश, मरने के बाद भी सीने से चिपकी रहीं दोनों

सार

टिपर का टायर एक्टिवा को कुचलते हुए मां-बेटी के ऊपर से गुजर गया। पूरी सड़क दोनों के खून से लाल हो गई। दोनों मां बेटी एक दूसरे के सीने से चिपके हुए दम तोड़ दिया।

मोहाली (चंडीगढ़). मोहाली में एक दिल दहला देने वाला  हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक टिपर चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिसमें सवार मां बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि देखने वालों ने अपनी आंखें बंद कर लीं।

खून से लाल हो गई सड़क, मां-बेटी की मौत
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट मोहाली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पर सिंह शहीदां गुरुद्वारे  के पास हुआ। जहां टिपर का टायर एक्टिवा को कुचलते हुए मां-बेटी के ऊपर से गुजर गया। पूरी सड़क दोनों के खून से लाल हो गई। दोनों मां बेटी एक दूसरे के सीने से चिपके हुए दम तोड़ दिया।

दोनों की मौत के बाद पहुंचे घरवाले
हादसे की जानकारी लगते ही  एएसआई भगत राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां दोनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद  पुलिस ने मृतकों के घरवालों को बठिंडा में सूचना देकर बुलाया। 

चालक ने दोनों को मारने के कार को भी मारी टक्कर
बता दें कि इससे पहले टिपर चालक ने एक कार को भी टक्कर मारी थी। जिसमें कार सवार बलजीत गंभीर रुप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने उसको पकड़ने की लिए स्पेशल टीम का घठन किया है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस
Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...