दर्दनाक मंजर: हादसे के बाद सड़क से चिपक गईं मां-बेटी की लाश, मरने के बाद भी सीने से चिपकी रहीं दोनों

टिपर का टायर एक्टिवा को कुचलते हुए मां-बेटी के ऊपर से गुजर गया। पूरी सड़क दोनों के खून से लाल हो गई। दोनों मां बेटी एक दूसरे के सीने से चिपके हुए दम तोड़ दिया।

मोहाली (चंडीगढ़). मोहाली में एक दिल दहला देने वाला  हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक टिपर चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिसमें सवार मां बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि देखने वालों ने अपनी आंखें बंद कर लीं।

खून से लाल हो गई सड़क, मां-बेटी की मौत
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट मोहाली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पर सिंह शहीदां गुरुद्वारे  के पास हुआ। जहां टिपर का टायर एक्टिवा को कुचलते हुए मां-बेटी के ऊपर से गुजर गया। पूरी सड़क दोनों के खून से लाल हो गई। दोनों मां बेटी एक दूसरे के सीने से चिपके हुए दम तोड़ दिया।

Latest Videos

दोनों की मौत के बाद पहुंचे घरवाले
हादसे की जानकारी लगते ही  एएसआई भगत राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां दोनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद  पुलिस ने मृतकों के घरवालों को बठिंडा में सूचना देकर बुलाया। 

चालक ने दोनों को मारने के कार को भी मारी टक्कर
बता दें कि इससे पहले टिपर चालक ने एक कार को भी टक्कर मारी थी। जिसमें कार सवार बलजीत गंभीर रुप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने उसको पकड़ने की लिए स्पेशल टीम का घठन किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब