मां अपने ढाई साल के बेटे को बेड के बॉक्स में बंद कर भाग गई, पति को फोन पर कहा मर गया तुम्हारा लाल

Published : Jan 27, 2020, 02:19 PM ISTUpdated : Jan 27, 2020, 03:42 PM IST
मां अपने ढाई साल के बेटे को बेड के बॉक्स में बंद कर भाग गई, पति को फोन पर कहा मर गया तुम्हारा लाल

सार

एक कलयुगी मां की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां महिला अपने ढाई साल के बेटे को बेड बॉक्स में बंद करके भाग गई। फिर पति से फोन पर कहा-मर गया तुम्हारा बेटा।

चंडीगढ़. एक कलयुगी मां की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जिसको लोग 'माता बनी कुमाता' कहकर पुकार रहे हैं। यहां एक महिला ने अपने ढाई साल के बेटे को बेड बॉक्स में बंद करके भाग गई। मासूम चीखता रहा, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा और आखिर में उसकी मौत हो गई।

प्रेमी के लिए मां ने अपने बेटे की हत्या
दरअसल, यह शर्मनाक घटना चंडीगढ़ शहर में शनिवार के दिन की बताई जा रही है। जब दसूरे दिन रविवार को महिला का पति दशरथ आया तो उसने देखा की घर पर पत्नी और बेटा नहीं थे। इसके बाद उसने पत्नी को फोन किया तो वह बोली-मैंने  दिवांशु (बेटे) को बेड बॉक्स में बंद कर दिया है और में भाग गई। अब तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती हूं। जानकारी के मताबिक, युवती का किसी और  से अफेयर था, उसका पति के साथ आए दिन विवाद होता रहता था।

पति ने जब तक  बॉक्स खोला तो मासूम तोड़ चुका था दम
 युवक ने आनन-फानन में बॉक्स खोला तो मासूम बेसुध पड़ा था। वह पास के एक अस्पाताल में बेटे को लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक उसकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है। पति ने पुलिस थाने जाकर  पत्नी की शिकायत की। कहा-उसने प्रेमी के लिए अपने बेटे की हत्या कर दी और उसके साथ भाग गई। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी