एक विवाह ऐसा भी: सिर्फ 44 मिनट में हुई पूरी शादी, दूल्हा इस अंदाज दुल्हन लेकर हो गया विदा

यह अनोखी शादी मोहाली के दांऊ गांव में हुई है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। जहां वर-वधु के परिवार वालों ने कोरोना और कर्फ्यू की अहमियत को समझते हुए सादगी से शादी सपन्न कराई।

मोहाली (पंजाब). हर व्यक्ति अपनी शादी का इंतजार बड़ी बेसब्री से करता है, इस मूवमेंट को खास बनाने के लिए तरह-तरह के जतन करता है। लेकिन कोरोना महामारी ने सभी के सपनों पर पानी फेर दिया है। पंजाब में एक ऐसा अनोखा विवाह हुआ जहां सिर्फ 44 मिनट में पूरी शादी रीति-रिवाज के साथ सपन्न हुई।

सादगी से हुए शादी के 7 फेरे
दरअसल, यह अनोखी शादी मोहाली के दांऊ गांव में हुई है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। जहां वर-वधु के परिवार वालों ने कोरोना और कर्फ्यू की अहमियत को समझते हुए सादगी से शादी सपन्न कराई।

Latest Videos

ना बाराती आए और ना ही लड़की के घरवाले
बता दें कि इस शादी में ना तो बाराती आए और ना ही लड़की के घरवालों ने खाने पीने का कोई खास इंतजाम किया था। शादी की सारी जिम्मेदारी  गुरूद्वारा साहिब समीति ने की थी। जहां दूल्हा अकेला आया और 44 मिनट में दुल्हन को विदा करके अपने साथ लेकर चला गया।

शादी में मौजूद थे महज 5 से 6 लोग
गुरूद्वारा साहिब समीति ने कोरोना के बचाव को ध्यान में रखते हुए सावधानी के बीच सारे धार्मिक कार्यक्रमों को पूरा कराया। इस शादी में महज 5 से 6 लोग मौजूद थे। जहां सेनेटाइजर से लेकर मास्क तक का इंतजाम किया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब