'भगवंत मान अनुभवहीन और तानाशाह हैं अरविंद केजरीवाल', तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर विपक्ष का हमला

Published : May 06, 2022, 07:40 PM IST
'भगवंत मान अनुभवहीन और तानाशाह हैं अरविंद केजरीवाल', तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर विपक्ष का हमला

सार

तेजिंदर बग्गा ने पिछले दिनों 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसके बाद आपा प्रवक्ता सन्नी आहलूवालिया ने मोहाली साइबर क्राइम सेल में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद उन्हें आज पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया और इस पर बवाल मच गया।   

चंडीगढ़ : बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार चौतरफा घिर गई है। विपक्ष एक सुर में राज्य सरकार पर टूट पड़ा है। प्रदेश की सियासत में जमकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी के साथ ही कांग्रेस और अकाली दल ने भी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्ष इसे बदले की राजनीति पता रहा है।

बदले की कार्रवाई कर रही पंजाब सरकार
अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बदलाव का मतलब पुलिस के जरिए विपक्ष पर कार्रवाई करना नहीं होता। यह बिल्कुल गलत है। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा (Ashwani Kumar Sharma) ने कहा कि आप सरकार पंजाब पुलिस को बदले की कार्रवाई के लिए इस्तेमाल कर रही है। बग्गा की गिरफ्तारी इसका एक उदाहरण है। यह सरेआम गुंडागर्दी है।

भगवंत मान अनुभवहीन, केजरीवाल तानाशाह - कांग्रेस 
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) ने कहा कि तजिंदर बग्गा अलग पार्टी से भले ही हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि राजनीतिक प्रतिशोध के लिए पंजाब पुलिस के जरिए व्यक्तिगत हिसाब-किताब चुकता किया जाए। यह सबसे बड़ा पाप है। पंजाब पुलिस का राजनीतिकरण बंद होनी चाहिए। तो वहीं, वर्तमान पीसीसी चीफ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने इस दिन को दुखद बताया। उन्होंने भगवंत मान को अनुभवहीन, जबकि अरविंद केजरीवाल को तानाशाह बताया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने हमला बोलते हुए कहा कि जो घटनाक्रम हुआ है वह तमाशा और दिल्ली में आप के आकाओं की प्रतिशोध की राजनीति के अलावा और कुछ भी नहीं है।

इसे भी पढ़ें-'प्रिय भगवंत मान, पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा, तुम अपमान मत करो', बग्गा बवाल पर कुमार विश्वास की नसीहत

इसे भी पढ़ें-तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में गजब का ड्रामा, पिता बोले-पगड़ी तक नहीं पहनने दिया


 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन