
मोगा (पंजाब). नेकी कर दरिया में गिर, यहा कहावत इन दो मासूम बच्चों के साथ सही बैठती है। जहां पंजाब में बच्चों ने अपने मालिक के लिए भलाई का काम किया और उसने इन नाबालिगों के साथ इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला काम किया है। जिसको जान आपका भी दिल दहल जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल उसकी कहर का वीडियो
दरअसल, यह घटना मोगा जिले से सामने आई है। जहां प्रमोद कुमार महतो नाम के वयक्ति ने दो मासूम बच्चों को लाठी-डंडों को बुरी तरह पीटा। वह कहते रहे अंकल छोड़ दो-छोड़ दो, लेकिन आरोपी के इसके बावजूद भी अपना कहर बरपाता रहा और पिटाई के अलावा उठक-बैठक लगवाता रहा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें इस युवक की करतूत दिख रही है।
इस वजह से मासूमों को पीट रहा था
बता दें कि आरोपी प्रमोद पर यह भी आरोप है कि वह 16 साल के संतोष कुमार और 13 साल के सन्नी कुमार से बाल मजदूरी भी करवाता था। युवक का 7 नंबवर को मोबाइल गुम हो गया था, उसको शक था कि इन बच्चों ने ही उसको चुराया है। इस वजह से वह उनके साथ मारपीट कर रहा था
बच्चों को बंदी बनाकर कर रहा था पिटाई
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं एक बच्चे संतोष कुमार ने बताया कि अंकल का मोबाइल कहीं गुम गया था। हमे मिला तो हमने उनको वापस लौटा दिया। लेकिन इसके बाद भी वह हमको बंदी बनाकर पीटते रहे।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।