
अमृतसर. अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर नए विवाद में घिर गए हैं। जहां सिद्धू लॉकडाउन का नियम तोड़ते हुए बिना मास्क पहने घर से बाहर निकले।
सिद्धू ने चेहरे पर नहीं लगाया था मास्क
दरअसल, पंजाब सरकार ने लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क पहना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन, नवजोत सिद्धू जब अृमतसर के सिविल अस्पताल में मास्क बांटने के लिए गए थे तो उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था और ना ही हाथ में दस्ताने पहन रखे थे।
सिद्धू ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
नवजोत सिद्धू ने यहां के अस्पताल में 300 से ज्यादा मास्क (एन-95) बांटे। जहां वह लोगों को कोरोना से बचने और उससे सावधान रहने के लिए संदेश दे रहे थे। इसी दौरान वह खुद सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाते नजर आए।
इस लापरवाही पर क्षेत्र के लोगों ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।