पंजाब के CM कैप्टन अमिरंदर सिंह का बयान, युवा 'खून' के हाथ में पार्टी सौंपे अध्यक्ष की कमान

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस का नेतृत्व किसी युवा नेता को देने की बात कही है।

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस का नेतृत्व किसी युवा नेता को देने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने सीडब्लयूसी से राहुल गांधी की जगह किसी करिश्माई युवा नेता को चुनने के लिए कहा है, जो जमीनी स्तर तक जनता से पकड़ बना सके। 

राहुल गांधी के बाद से कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है। रिपोर्टस के मुताबिक कांग्रेस सप्ताह के भीतर जल्द CWC(कांग्रेस वर्किंग कमेटी) की बैठक बुला सकती है। जिसमें पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष चुना जाएगा। 

Latest Videos

आचार्य कृष्णम का ट्वीट
 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है- राहुल गांधी के बाद मेरा CWC(कांग्रेस वर्किंग कमेटी) से आग्रह है कि कार्यकर्ताओं की भावना देखते हुए  किसी कमजोर नेता को थोपने की बजाय एआईसीसी का खुला सत्र बुलाकर एक सशक्त और सक्षम अध्यक्ष का चुनाव किया जाए, जो बीजेपी और आरएसएस से लड़ने की हिम्मत रखता हो। 

आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि कांग्रेस का नेतृत्व प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथ में होना चाहिए। प्रियंका गांधी परिवार की हैं और उनमें वो क्षमता है कि वह कांग्रेस का नेतृत्व कर सकें और पार्टी को आगे ले जा सकें। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts