लॉकडाउन का सबसे बुरा असर देश के लाखों गरीब मजदूर परिवारों पर पड़ रहा है। इसी बीच पंजाब में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसकी कहानी दिल को झकझोर देने वाली है।
लुधियाना (पंजाब). लॉकडाउन का सबसे बुरा असर देश के लाखों गरीब मजदूर परिवारों पर पड़ रहा है। इसी बीच पंजाब में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसकी कहानी दिल को झकझोर देने वाली है।
पत्नी को साइकिल पर ले गया अस्पताल
दरअसल, यह मामला लुधियान शहर का है। जहां लॉकडउन के चलते एक देवदत्त राम नाम के शख्स को अपनी घायल पत्नी का इलाज कराने के लिए 15 किलोमीटर साइकिल चलाकर अस्पताल लेकर जाना पड़ा।
एंबुलेंस को देने के लिए नहीं थे पैसे
मीडिया से बात करते हुए देवदत्त ने कहा- 20 मार्च को फैक्ट्री में काम करते हुए मरी पत्नी का पैर कट गया था। हमने एक-दो दिन घरेलू इलाज किया लेकिन, दर्द कम नहीं हुआ। फिर मैंने एंबुलेंस के चालक को फोन कर बुलाने की कोशिश की। लेकिन वह 15 किलोमीटर का 2 हजार रुपए मांगने लगा। मैंने देने से मन कर दिया। क्योंकि इतने पैसे मेरे पास नहीं थे। कर्फ्यू के चलते कोई बस भी नहीं चल रही थी। आखिर में साइकिल से अस्पताल जाने का फैसला किया।