लॉकडाउन में छलका बेबस पति का दर्द, पत्नी को साइकिल पर ले गया अस्पताल..एंबुलेंस के नहीं थे पैसे

Published : Mar 31, 2020, 04:31 PM ISTUpdated : Mar 31, 2020, 04:34 PM IST
लॉकडाउन में छलका बेबस पति का दर्द, पत्नी को साइकिल पर ले गया अस्पताल..एंबुलेंस के नहीं थे पैसे

सार

लॉकडाउन का सबसे बुरा असर देश के लाखों गरीब मजदूर परिवारों पर पड़ रहा है। इसी बीच पंजाब में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसकी कहानी दिल को झकझोर देने वाली है।

लुधियाना (पंजाब). लॉकडाउन का सबसे बुरा असर देश के लाखों गरीब मजदूर परिवारों पर पड़ रहा है। इसी बीच पंजाब में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसकी कहानी दिल को झकझोर देने वाली है।

पत्नी को साइकिल पर ले गया अस्पताल
दरअसल, यह मामला लुधियान शहर का है। जहां लॉकडउन के चलते एक देवदत्त राम नाम के शख्स को अपनी घायल पत्नी का इलाज कराने के लिए 15 किलोमीटर साइकिल चलाकर अस्पताल लेकर जाना पड़ा। 

एंबुलेंस को देने के लिए नहीं थे पैसे
मीडिया से बात करते हुए देवदत्त ने कहा- 20 मार्च को फैक्ट्री में काम करते हुए मरी पत्नी का पैर कट गया था। हमने एक-दो दिन घरेलू इलाज किया लेकिन, दर्द कम नहीं हुआ। फिर मैंने एंबुलेंस के चालक को फोन कर बुलाने की कोशिश की। लेकिन वह 15 किलोमीटर का 2 हजार रुपए मांगने लगा। मैंने देने से मन कर दिया। क्योंकि इतने पैसे मेरे पास नहीं थे। कर्फ्यू के चलते कोई बस भी नहीं चल रही थी। आखिर में साइकिल से अस्पताल जाने का फैसला किया।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी