बुजुर्ग की मौत के बाद पूरा परिवार पॉजिटिव, बेटा-बहू और पोता भी संक्रमित..चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

देश में रोज कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। पंजाब में एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।

जलंधर(पंजाब). देश में रोज कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। पंजाब में एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।

परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
दरअसल, पिछले दिनों जालंधर में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले कैलाश फार्मेसी के संचालक प्रवीण कुमार शर्मा के बेटे दीपक शर्मा, पत्नी शकुंतला शर्मा और पोते ध्रुव की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात कर दिया है। वहीं परिवार के पड़ोसियों की जांच के सैंपल लिए जा रहे हैं।

Latest Videos

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं पीड़ित परिवार
बता दें कि मृतक प्रवीण कुमार के बेटे दीपक शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। जानकारी के मुताबिक. वह इलाके के विधायक बावा हेनरी समेत कई कांग्रेसी नेताओं व पार्षदों के संपर्क थे। इसलिए हेल्थ विभाग अब इन सबकी हिस्ट्री निकालकर इनकी जांच में जुट गई है।

 158  संक्रमित और 11 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि अब तक पंजाब में कोरोना वायरस के 158  संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 11 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।  मोहाली जिले में सबसे ज्यादा 50, नवांशहर में 19, पठानकोट में 16, जालंधर में 15, मानसा और अमृतसर में 11-11 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी