महिला पुलिस कर्मी ने बस कंडक्टर को दिखाई वर्दी की धौंस कहा- अब देखना मेरी पॉवर

सीटीयू बस कंडक्टर ने एक महिला पुलिस कर्मी की टिकट काटी तो, गुस्साई महिला ने अन्य पुलिस साथियों को बुलाकर ड्राइवर का जबरदस्ती चालान कटवा दिया।

मोहाली : सीटीयू बस कंडक्टर ने एक महिला पुलिस कर्मचारी का टिकट काटा, तो गुस्साई महिला पुलिस ने वर्दी का रौब दिखाते हुए अपने अन्य साथियों को बुलाकर बस ड्राइवर का जबरदस्ती चालान कटवा दिया। बस कंडक्टर ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर तैनात मोहाली पुलिस के हेड कांस्टेबल जसबीर सिंह ने महिला कर्मचारी की बस टिकट काटने पर उनका बिना गलती के चालान काट दिया।

वहीं, चालान काटने वाले हेड कांस्टेबल का कहना है कि बस चालक ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन किया है जिसके चलते उसका चालान काटा गया है। हंगामे के दौरान, दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे और वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Latest Videos

यह है पूरा मामला

एयरपोर्ट रूट पर गुरूवार को सीटीयू बस में एयरपोर्ट जाने के लिए एक महिला बैठी। कंडक्टर ने उसका टिकट काट दिया। इस पर महिला ने कहा कि वह पंजाब पुलिस की कमर्चारी है और टिकट काटने से मना किया। इस पर कंडक्टर ने महिला से कहा कि उसने वर्दी नहीं डाली है, केसै पता चलेगा कि वह पुलिस वाली है। और वैसे भी एसी बस है, इसमें पुलिस का पास नहीं चलता। महिला कान्स्टेबल ने पैसे देते हुए टिकट तो ले लिया लेकिन धौंस दिखाते हुए अपनी पॉवर दिखाने की बात कही।  

 मुलाजिमों ने बस घेर कर नीचे उतारा

कंडक्टर ने बताया कि वह जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे, पहले से वहां मौजूद पुलिसकर्मीयों ने उनको रोका। उसमें ट्रैफिक पुलिस और एयरपोर्ट पुलिस के मुलाजिम शामिल थे। करीब 8 से 10 लोग थे और गाड़ी रोकते ही उनको नीचे आने के लिए कहा। 
काफी कहा-सुनी के बाद उनका चालान काट दिया गया। कंडक्टर का आरोप है कि, उनकी बात सुने बिना ही एकतरफा कार्रवाई करते हुए गलत चालान काट दिया गया।

बिना वर्दी के था, इसलिए काटा चालान

दूसरी तरफ हेड कांस्टेबल जसबीर सिंह ने बताया कि उस दिन वीआइपी रूट लगा हुआ था। एयरपोर्ट के अंदर जहां बस खड़ा होती है वहां चालक को बस हटाने को कहा गया। उस दौरान बस चालक दिनेश उनका वीडियो बनाकर उनसे बद्तमीजि करने लगा और आरोप लगाने लगा कि महिला पुलिसकर्मी की टिकट काटने के कारण वह उसका चालान काटने आ गए हैं। जबकि, हेड कांस्टेबल का कहना है कि बस ड्राईवर बिना वर्दी के गाड़ी चला रहा था इसलिए उसका विदाउट वर्दी का चालान काटा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार