
नवांशहर, पंजाब. बलाचौर कस्बे में गुरुवार को हुए एक भीषण हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए। ये लोग मोहाली जिले के बलौंगी से किसी रिश्ते के संबंध में पंडोरी गांव जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में बच्चे की नानी जसविंदर कौर की मौत हो गई। वहीं जसविंदर की सगी बहन निर्मला देवी की भी जान चली गई। हादसे में मृतका के भाई पुरुषोत्तम कुमार और भतीजी रूबी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर किया गया है। बलाचौर सिटी थाने के एएसआई अमरजीत सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट गुरुवार सुबह 9 बजे हुआ।
जसविंदर कौर के बेटे ने बताया कि महीनेभर पहले ही उनके पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। अब मां भी चल बसी। उनका परिवार अनाथ हो गया। हादसे की खबर जब जसविंदर की बेटी को मिली, तो वो खुद को संभाल नहीं पाई। पहले पिता और बाद में मां की मौत का उसे गहरा सदमा लगा। यह देखकर उसके मासूम बेटे से रहा नहीं गया और वो आंसू पोंछने लगा।
(बायें से मृतका निर्मला देवी और बच्चे की नानी जसविंदर कौर)
परिजनों के मुताबिक, जसविंदर अपनी बहन की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उनकी भी मौत हो गई।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।