समाज की शर्मनाक तस्वीर: एक बेटा नेता, दूसरा अफसर..फिर भी बूढ़ी मां रोड पर ऐसे पड़ी रही और फिर मर गई

'पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय!' यह कहावत इस बूढ़ी मां पर सटीक बैठी। भरा-पूरा और सम्पन्न परिवार होने के बावजूद इस मां को घर के बाहर अपना आखिरी वक्त गुजारना पड़ा। न खाने की बेटों ने फिक्र की और न कपड़ा-लत्तों की। बाहर पड़े-पड़े सिर में कीड़े पड़ गए, लेकिन किसी ने इलाज कराने की सुध तक नहीं ली। लिहाजा, यह लाचार मां इस दुनिया से चल बसी। यह शर्मनाक तस्वीर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से सामने आई है। इस महिला का एक बेटा स्थानीय बड़ा नेता है, जबकि दूसरा अफसर। पोती भी एक बड़ी अफसर है।

श्री मुक्तसर साहिब, पंजाब. 'पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय!' यह कहावत इस बूढ़ी मां पर सटीक बैठी। भरा-पूरा और सम्पन्न परिवार होने के बावजूद इस मां को घर के बाहर अपना आखिरी वक्त गुजारना पड़ा। न खाने की बेटों ने फिक्र की और न कपड़ा-लत्तों की। बाहर पड़े-पड़े सिर में कीड़े पड़ गए, लेकिन किसी ने इलाज कराने की सुध तक नहीं ली। लिहाजा, यह लाचार मां इस दुनिया से चल बसी। यह शर्मनाक तस्वीर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से सामने आई है। इस महिला का एक बेटा स्थानीय बड़ा नेता है, जबकि दूसरा अफसर। पोती भी एक बड़ी अफसर।


कुछ दिन पहले एक संस्था को मिली थी घर के बाहर पड़े होने की सूचना...

Latest Videos

82 वर्षीय यह महिला गुज्जर रोड पर मिट्टी के गारे से एक 2 बाय 2 फुट के खोल में पड़ी मिली थी। सालासार सेवा सोसायटी को किसी ने सूचना दी थी कि एक बुजुर्ग सड़क पर लावारिश पड़ी है। उसके तन पर पर्याप्त कपडे़ नहीं है। उसके सिर में कीड़े पड़ चुके हैं। उसकी हालत बेहद खराब है। इसके बाद सोसायटी के लोग वहां पहुंचे और महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब इसकी खबर महिला के बेटों को पता चली, तो शर्मिंदगी में वे मां को फरीदकोट अस्पताल लेकर चले गए। वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

एएसआई दिलबाग सिंह ने बताया कि मृतका के दो बेटे हैं। एक नेता है, जबकि दूसरा अफसर। पूरा परिवार सम्पन्न है, बावजूद मां को सड़क पर मरने के लिए छोड़ना हैरान करता है। अब बेटे सफाई दे रहे हैं  कि उन्होंने किसी को पैसा दिया था कि वो मां की देखभाल करता रहा।  एक बेटे ने तर्क दिया कि उसकी पत्नी बीमार है। उसका खुद का बेटा छोटा है, इसलिए मां की देखभाल करने में असमर्थ था। इसलिए उसने 4 हजार रुपए महीने में एक व्यक्ति को रखा हुआ था। इस मामले में  डीसी एमके अरविंद कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम वीरपाल कौर मामले की जांच कर रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...