बुजुर्ग को हाथ फैलाए देखकर भावुक हुए डिप्टी कमिश्नर और बोले, 'अब मैं ही तुम्हारा बेटा'

एक दबंग बहू लंबे समय से अपनी बुजुर्ग सास को परेशान कर रही थी। सास को घर से बेदखल कर दिया था। बुजुर्ग आंखों में आंसू लिए डीसी के पास पहुंची थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2019 11:13 AM IST / Updated: Dec 19 2019, 06:20 PM IST

फिरोजपुर, पंजाब. अपनी बहू की प्रताड़ना से यहां-वहां मदद के लिए भटक रही एक बुजुर्ग सास को उम्मीद नहीं थी कि एक अफसर उनके लिए इतना कुछ सोचेंगे। आंखों में आंसू लिए बुजुर्ग जब डीसी के पास मदद के लिए पहुंची, तो डीसी खुद भावुक हो गए। उन्होंने बुजुर्ग की न सिर्फ मदद की, बल्कि उसे अपनी मां का भी दर्जा दे दिया।

बुजुर्ग दम्पती सलविंदर सिंह और महिंदर कौर ने डिप्टी कमिश्नर के पास सीनियर सिटीजन मेंटेनेंस एक्ट के तहत मदद के लिए आवेदन लगाया था। दम्पती ने बताया कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। अब बहू उन्हें परेशान कर रही है। आए-दिन झगड़ा करती है। उन्हें घर से बेदखल कर दिया गया है। खेती भी नहीं करने दे रही। इस पर डिप्टी कमिश्नर की कोर्ट ने दम्पती के हक में फैसला सुनाया था। दम्पती को घर और जमीन पर कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। लेकिन बहू इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दे दी। हाईकोर्ट ने भी बुजुर्ग दम्पती के हक में फैसला सुनाया।

Latest Videos

हाईकोर्ट के फैसले के बाद बुधवार को डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद ने बुजुर्ग दम्पती को उनका हक दिलवा दिया। बहू के लिए घर में दो कमरे रहने दिए गए। इस दौरान बुजुर्ग महिला बेहद भावुक हो उठी। जब वो हाथ जोड़कर डीसी को धन्यवाद देने लगी, तो डीसी ने उसके हाथ पकड़ लिए। डीसी खुद भी भावुक हो उठे। उन्होंने बुजुर्ग महिला को गले लगाते हुए कहा कि आज से वे ही उसका बेटा हैं। डीसी ने बुजुर्ग से कहा कि कभी भी कोई परेशानी आने पर वे सीधे उन्हें बता सकती हैं।

डीसी खुद गांव पहुंचे

डीसी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद बहू ने बुजुर्ग दम्पती को घर पर कब्जा नहीं दिया था। इसे देखते हुए वे खुद चांब गांव पहुंचे थे। डीसी ने बुजुर्ग दम्पती से कहा कि अगर अब बहू उन्हें परेशान करे, तो वे मक्खू थाने के प्रभारी बचन सिंह से भी संपर्क कर सकती हैं। डीसी ने इस बारे में डीएसपी राजविंदर सिंह और थाना प्रभारी को भी निर्देशित कर दिया। हालांकि डीसी ने गांववालों को भी समझाइश दी कि वे दोनों पक्षों को बैठाकर इस घरेलू मामले का स्थायी हल निकालें। इससे दोनों लोग हंसी-खुशी साथ रह सकें।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना